ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में AICC की बैठक, ये थी वजह - महामारी की तीसरी लहर की आशंका

पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण (anti corona vaccination) की गति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा, महामारी की तीसरी लहर की आशंका (Fears of third wave of pandemic) को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक (digital meeting of state in charges) में यह बात कही.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress chief spokesperson Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया. टीकाकरण की गति (speed of vaccination) को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की.कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर दिया.

सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

पढ़ें- छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता: ममता बनर्जी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हुई.

इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई जाएगी.

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई. मॉनसून सत्र जुलाई में हो सकता है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण (anti corona vaccination) की गति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा, महामारी की तीसरी लहर की आशंका (Fears of third wave of pandemic) को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक (digital meeting of state in charges) में यह बात कही.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress chief spokesperson Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया. टीकाकरण की गति (speed of vaccination) को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की.कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर दिया.

सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

पढ़ें- छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता: ममता बनर्जी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हुई.

इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई जाएगी.

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई. मॉनसून सत्र जुलाई में हो सकता है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.