चामराजनगर (कर्नाटक): विधान परिषद के विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद (Legislative Council Opposition Leader BK Hariprasad) ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना और वीडी सावरकर दोनों एक ही तरह के थे. उनकी वजह से ही देश इस हालत में आया है. कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए गुंडलुपेट में गणेशोत्सव में सावरकर का चित्र लगाने के अभियान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि नास्तिक को आस्तिक के स्थान पर रखना हास्यास्पद है. वे इतिहास को पढ़े बिना राजनीतिक हित के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करने गए हैं उन्हें पता नहीं क्या कहना है. वीर सावरकर नास्तिक थे, वे किसी भगवान को नहीं मानते थे. इसी प्रकार जिन्ना भी नास्तिक थे. दोनों ही नास्तिक थे और दोनों ने मिलकर देश को इस अवस्था में पहुंचाया है.
-
Karnataka | I don't understand what to say when people who have not read Veer Savarkar's autobiography & have not studied his life try to play politics over him. Veer Savarkar was an atheist & so was Mohammed Ali Jinnah, they both ruined the country: Karnataka LoP BK Hariprasad pic.twitter.com/1uztVlJPuC
— ANI (@ANI) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Karnataka | I don't understand what to say when people who have not read Veer Savarkar's autobiography & have not studied his life try to play politics over him. Veer Savarkar was an atheist & so was Mohammed Ali Jinnah, they both ruined the country: Karnataka LoP BK Hariprasad pic.twitter.com/1uztVlJPuC
— ANI (@ANI) August 25, 2022Karnataka | I don't understand what to say when people who have not read Veer Savarkar's autobiography & have not studied his life try to play politics over him. Veer Savarkar was an atheist & so was Mohammed Ali Jinnah, they both ruined the country: Karnataka LoP BK Hariprasad pic.twitter.com/1uztVlJPuC
— ANI (@ANI) August 25, 2022
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का कोई नैतिक अधिकार नहीं है: कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत की अवधारणा दी थी. बीजेपी को देश की एकता और अखंडता के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा ने भाषा, धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर देश को दूषित किया है. कांग्रेस ने भाजपा की तरह यात्रा और दंगा, हत्या और रंगदारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा यात्रा करती है तो सांप्रदायिक दंगे होते हैं.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि असली देशभक्त एक तरफ हैं और दूसरी तरफ संघ परिवार के लोग हैं जो नकली देशभक्त हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को केंद्र में सरकार बनाए हुए आठ साल हो चुके हैं और राज्य में भाजपा के तीन साल हो चुके हैं. इसके बाद भी महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो रही है. किसानों का समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि होने से बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे से लोगों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम पैदा कर इस मुद्दे को छिपाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने किया ट्वीट...बेटी बचाओ का नारा देने वाले लोग बलात्कारियों को बचा रहे