नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर हत्याकांड मामले में मृतका निक्की यादव का पोस्टमार्टम बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल किया गया. यह लगभग तीन घंटे तक चला. शाम 4 बजकर 10 मिनट पर निक्की के परिजनों को बॉडी सौंप दी गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, निक्की की गला दबाने से हत्या हुई. उसके शरीर पर कहीं और चोट के निशान नहीं थे. हालांकि, अधिकारिक तौर पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है.
इस दौरान निक्की के भाई और चाचा ने मीडिया को बताया कि निक्की का रोज ही घर पर फोन आता था, लेकिन गुरुवार के बाद उसका फोन आना बंद हो गया. तब उन लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब निक्की के फोन पर परिवार वाले फोन करते तो फोन साहिल उठाता और यह कहता कि निक्की कहीं घूमने गई है और उसका मोबाइल फोन उसके पास है. जब दो दिनों तक निक्की से बात नहीं हो पाई, तब घर वालों को शक हुआ. वे रविवार को निक्की को ढूंढते हुए उसके उत्तम नगर स्थित किराए के घर पर पहुंचे. वहां से उसका कोई पता नहीं चला, तब जाकर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की.
निक्की के चाचा का कहना है कि साहिल के बारे में परिवार को नहीं पता था. उनके अनुसार इंग्लिश से एमए कर रही निक्की पीएचडी करना चाहती थी. रिश्तेदार ने मांग की है कि जिस तरह निक्की की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उसी तरह साहिल को सख्त से सख्त सजा मिले. यहां तक कि उसे फांसी होनी चाहिए.
स्वाति मालीवाल ने जारी किया नोटिसः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही ट्वीट कर लिखा है, 'कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था. अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला, फ्रिज में लाश रखी और अगले दिन किसी और से शादी की. बेहद ख़ौफ़नाक, आख़िर कब तक लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी.
-
DCW Chief @SwatiJaiHind issues notice to Delhi Police over murder of a 24 year old girl in Delhi !! pic.twitter.com/5PEsC1RCeB
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) February 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">DCW Chief @SwatiJaiHind issues notice to Delhi Police over murder of a 24 year old girl in Delhi !! pic.twitter.com/5PEsC1RCeB
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) February 15, 2023DCW Chief @SwatiJaiHind issues notice to Delhi Police over murder of a 24 year old girl in Delhi !! pic.twitter.com/5PEsC1RCeB
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) February 15, 2023
गोवा जाने की थी प्लानिंगः निक्की के भाई जगदीश का कहना है कि साहिल के बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं थी और घटना के बाद ही साहिल के बारे में उन्हें पता चला. साथ ही उन्होंने निक्की और साहिल के गोवा जाने या रिश्ते या फिर शादी की बात को लेकर भी कोई जानकारी होने से मना किया है. 9 फरवरी को साहिल की सगाई के बाद जब निक्की ने फोन कर बुलाया तो साहिल ने उसे उसके उत्तम नगर स्थित फ्लैट से अपनी कार में बिठाया और फिर दोनों गोवा जाने को तैयार हो गए, क्योंकि निक्की साहिल पर गोवा जाने के लिए दबाव डाल रही थी. टिकट बुकिंग करने के दौरान निक्की का टिकट तो बन गया लेकिन साहिल का टिकट नहीं बन पाया.
ऐसे में उन लोगों ने प्लान चेंज कर हिमाचल जाने का प्रोग्राम बनाया. इसके लिए वे कार से पहले आनंद विहार तक जा पहुंचे और वहां से बस लेकर हिमाचल जाने की योजना थी. वहां जाने के बाद पता चला कि हिमाचल की बस कश्मीरी गेट से मिलेगी. उसके बाद वे कश्मीरी गेट चले गए. इस बीच साहिल के फोन पर उनके घर वालों के लगातार फोन आ रहे थे, क्योंकि अगले दिन यानी 10 फरवरी को साहिल की शादी तय थी और साहिल कई घंटे से घर से बाहर था. ऐसे में कुछ भनक साहिल की शादी के बारे में लड़की को पहले से भी थी और बार-बार फोन आने के बाद उसका शक और भी पुख्ता हो गया.
-
Nikki Yadav murder case | Body of Nikki Yadav has been brought to the Mortuary in Delhi's Deen Dayal Upadhyay Hospital.
— ANI (@ANI) February 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/3ph5wyG0KJ
">Nikki Yadav murder case | Body of Nikki Yadav has been brought to the Mortuary in Delhi's Deen Dayal Upadhyay Hospital.
— ANI (@ANI) February 15, 2023
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/3ph5wyG0KJNikki Yadav murder case | Body of Nikki Yadav has been brought to the Mortuary in Delhi's Deen Dayal Upadhyay Hospital.
— ANI (@ANI) February 15, 2023
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/3ph5wyG0KJ
इस पर निक्की और साहिल के बीच में बहस हुई. निक्की उसके बाद साहिल को यह कहने लगी कि हम दोनों अगर साथ-साथ जी नहीं सकते तो साथ मर जाते हैं. लेकिन साहिल इस बात के लिए राजी नहीं हुआ और फिर निक्की ने साहिल और उसके परिवार वालों को पूरी तरह फंसाने की धमकी दी. इस दौरान काफी बहसबाजी होने लगी. तभी साहिल ने कार में लगे मोबाइल चार्जर की वायर निकालकर निक्की का गला घोट दिया, क्योंकि निकी ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठी थी और सीट बेल्ट भी लगा रखी थी.
हत्या करने के बाद की विधिवत शादीः निक्की को मौत के घाट उतारने के बाद साहिल कार से सीधा अपने खेत में बने ढाबे पर पहुंचा, जहां पर फ्रिज रखा हुआ था और उसी फ्रिज में निक्की की डेड बॉडी को रखकर अपने घर चला गया और अगले दिन यानी 10 फरवरी को उसकी विधिवत शादी हुई और फिर बाद में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, निक्की के परिवार में उनके रिश्ते में लगने वाले चाचा कारगिल युद्ध में भी भाग ले चुके हैं और पूरा परिवार कोरोना काल के बाद नजफगढ़ से झज्जर शिफ्ट हो गया था. पुलिस सूत्रों से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि निक्की और साहिल के बीच दोस्ती उत्तम नगर इलाके में कोचिंग के दौरान ही हुई थी और फिर उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.