ETV Bharat / bharat

26 विपक्षी दलों पर गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने पर दिल्ली में दो शिकायत दर्ज - बाराखंभा पुलिस स्टेशन

26 विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम 'INDIA' की चर्चा सड़क से लेकर पुलिस थाने तक हो गई है. बुधवार को दिल्ली के बाराखंभा पुलिस स्टेशन और उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ पुलिस में दो शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें विपक्ष की पार्टियों पर 'भारत' के नाम के अनुचित उपयोग और चुनावों में अनुचित प्रभाव और छवि के लिए नाम के उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. डॉ. अवनीश मिश्रा ने बाराखंभा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. वहीं, उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में विट्ठल चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई है.

मंगलवार को बेंगलुरु में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी दलों ने महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें सत्ताधारी NDA को कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया. साथ ही अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने की घोषणा की. इसके बाद से देश में इस नाम पर तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) बताया था.

  • A Police complaint registered at Barakhamba Police Station in Delhi, against 26 Opposition parties "for improper use of the name of INDIA and use of the said name for the undue influence and personation at elections."

    The complainant, Dr Avinish Mishra requests for necessary…

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष की बैठक में ये दल हुए थे शामिलः 26 दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन शामिल है. इसके अलावा इसमें आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित कई दल है.

  • #WATCH | Delhi: "...In order to stay in the news and be relevant, he (Assam CM) sometimes makes very silly statements not befitting of a CM. He tries to change his Twitter bio in which he was using India all along. I should actually turn around and ask him when is BJP changing… https://t.co/aD22FtTYZW pic.twitter.com/4kBIeJOcfN

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस-BJP में तकरारः जब से गठबंधन का नाम 'INDIA' सामने आया है BJP ने हमला तेज कर दिया है. इसका जवाब कांग्रेस ने भी दिया है. असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हमारा सभ्यतागत संघर्ष ‘इंडिया और भारत’ के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम ‘इंडिया’ रखा. हमें औपनिवेशिक विरासतों से खुद को मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए.' सरमा ने कहा कि हम भारत के लिए काम करना जारी रखें.

वहीं, इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा, 'उन्हें ‘इंडिया’ शब्द में औपनिवेशिक मानसिकता की झलक नजर आने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतानी चाहिए जिन्होंने 'स्किल इंडिया'' और 'डिजिटल इंडिया'' जैसे कई नाम सरकारी कार्यक्रमों को दिए हैं.

दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज.
दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज.

यह भी पढ़ेंः

  1. Team INDIA बनने के बाद AAP अलर्ट, कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने का निर्देश
  2. NDA vs INDIA : 2024 के लिए बिछती बिसात, एनडीए के बरक्स विपक्षी दलों का 'इंडिया'
  3. Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, महागठबंधन का नाम 'इंडिया'
  4. Mahagathabandhan Meeting : राष्ट्रीय नेताओं के पोस्टर से पटा था महागठबंधन बैठक स्थल के आसपास का इलाका

नई दिल्लीः दिल्ली में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ पुलिस में दो शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें विपक्ष की पार्टियों पर 'भारत' के नाम के अनुचित उपयोग और चुनावों में अनुचित प्रभाव और छवि के लिए नाम के उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. डॉ. अवनीश मिश्रा ने बाराखंभा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. वहीं, उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में विट्ठल चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई है.

मंगलवार को बेंगलुरु में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी दलों ने महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें सत्ताधारी NDA को कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया. साथ ही अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने की घोषणा की. इसके बाद से देश में इस नाम पर तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) बताया था.

  • A Police complaint registered at Barakhamba Police Station in Delhi, against 26 Opposition parties "for improper use of the name of INDIA and use of the said name for the undue influence and personation at elections."

    The complainant, Dr Avinish Mishra requests for necessary…

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष की बैठक में ये दल हुए थे शामिलः 26 दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन शामिल है. इसके अलावा इसमें आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित कई दल है.

  • #WATCH | Delhi: "...In order to stay in the news and be relevant, he (Assam CM) sometimes makes very silly statements not befitting of a CM. He tries to change his Twitter bio in which he was using India all along. I should actually turn around and ask him when is BJP changing… https://t.co/aD22FtTYZW pic.twitter.com/4kBIeJOcfN

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस-BJP में तकरारः जब से गठबंधन का नाम 'INDIA' सामने आया है BJP ने हमला तेज कर दिया है. इसका जवाब कांग्रेस ने भी दिया है. असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हमारा सभ्यतागत संघर्ष ‘इंडिया और भारत’ के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम ‘इंडिया’ रखा. हमें औपनिवेशिक विरासतों से खुद को मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए.' सरमा ने कहा कि हम भारत के लिए काम करना जारी रखें.

वहीं, इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा, 'उन्हें ‘इंडिया’ शब्द में औपनिवेशिक मानसिकता की झलक नजर आने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतानी चाहिए जिन्होंने 'स्किल इंडिया'' और 'डिजिटल इंडिया'' जैसे कई नाम सरकारी कार्यक्रमों को दिए हैं.

दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज.
दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज.

यह भी पढ़ेंः

  1. Team INDIA बनने के बाद AAP अलर्ट, कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने का निर्देश
  2. NDA vs INDIA : 2024 के लिए बिछती बिसात, एनडीए के बरक्स विपक्षी दलों का 'इंडिया'
  3. Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, महागठबंधन का नाम 'इंडिया'
  4. Mahagathabandhan Meeting : राष्ट्रीय नेताओं के पोस्टर से पटा था महागठबंधन बैठक स्थल के आसपास का इलाका
Last Updated : Jul 19, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.