बेंगलुरु: बेंगलुरु के अनेकल तालुक के विनायकनगर में लड़कियों को छेड़ने की शिकायत पुलिस में किए जाने से नाराज एक युवक के द्वारा शिकायकर्ता पर हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
बताया जाता है कि विनायकनगर की दूसरी गली में रहने वाले रामचंद्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बुधवार की रात को घर के बाहर थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उन्होंने रामचंद्र पर हमला करने की कोशिश की. इस पर रामचंद्र अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर घर के अंदर भाग गए. हालांकि इस दौरान रामचंद्र की हाथ जख्मी हो गया. फिर भी आक्रोशित युवक ने घर के बगल में खड़ी बाइक और बगल के दुकान के शीशे पर वार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
लड़कियों को छेड़े जाने की शिकायत करने पर गुस्सा: रामचंद्र के घर पर किराए पर रहने वाला एक शिक्षक एसएसएलसी-पीयूसी छात्रों के लिए ट्यूशन पढ़ाता था. इस दौरान कुछ महीने पहले सिद्धार्थ अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्यूशन पढ़ने आने वाली लड़कियों को छेड़ता था. इस पर घर के मालिक रामचंद्र ने छह महीने पहले अनेकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. आशंका है कि इससे नाराज सिद्धार्थ ने घर के मालिक पर हमला करने की कोशिश की हो. वहीं हमले को लेकर अनेकल पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - Punjab News: जालंधर में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से युवक पर किया हमला, हाथ काटा-आंख फोड़ी