कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन पर सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व बर्धमान जिले में पूर्वाह्न लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि हावड़ा-राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आ रही थी, तब यह घटना हुई. अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण एक घंटे तक सेवा बाधित रही.
स्टेशन प्रबंधक स्वप्न अधिकारी ने कहा कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी, तब इंजन के ठीक पीछे स्थित पहला डिब्बा पटरी से उतर गया.
(पीटीआई-भाषा)