ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में दिखेगा ममता बनर्जी का 'दुर्गावतार'

कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में सामुदायिक दुर्गा पूजा (community Durga Puja ) में लगने वाली देवी दुर्गा की प्रतिमा (statue of Goddess Durga) को मुख्यमंत्री (chief minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रूप में दिखाया जाएगा.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:08 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में इस साल सामुदायिक दुर्गा पूजा (community Durga Puja ) में लगने वाली देवी दुर्गा की प्रतिमा (statue of Goddess Durga) को मुख्यमंत्री (chief minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रूप को दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन नजरूल पार्क उन्नयन समिति (Nazrul Park Unnayan Samiti ) करेगी, जो कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में बागुईहाटी में स्थित है.

आयोजकों का कहना है कि इस विषय से किसी भी तरह की राजनीति जुड़ी हुई नहीं है. उनके अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य इतने लोकप्रिय हो गए हैं. इनसे राज्य के लोगों को बड़ी संख्या में लाभ हुआ है.

उन्होंने बतायाकि इस पूजा कार्यक्रम की थी 'ममता, आप ही एकमात्र आशा (You are the only hope)' रखा है.

इस वर्ष पूजा का पंडाल (pandal of the Puja ) लोकप्रिय लक्खीर भंडार योजना (Lakkhir Bhandar scheme) को चित्रित करेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिलाओं के लिए 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये मासिक दिए जाते हैं.

हालांकि, पूजा का मुख्य आकर्षण फाइबरग्लास (fiberglass) से बनी देवी दुर्गा की प्रतिमा (statue of Goddess Durga) होगी, जो मुख्यमंत्री के रूप में होगी.

आयोजकों के अनुसार उनके लिए मां दुर्गा केवल अनिष्ट शक्ति का नाश करने वाली नहीं हैं, बल्कि वह एक सच्ची जन प्रतिनिधि हैं और इसलिए इस बार हमारी पूजा का विषय है ममता, आप ही एकमात्र आशा है.

क्लब के अध्यक्ष इंद्रनाथ बागुई (Indranath Bagui) के अनुसार महामारी के बाद की अवधि में आर्थिक मंदी के कारण, जब कई आयोजक पूजा के बजट को लेकर चिंतित थे, तो उनके दिमाग में थीम का विचार आया. उन्होंने अपने पंडाल कलाकार, अविजीत बाग और कुम्हार, मंटू पाल के साथ इस मामले पर चर्चा की और थीम को अंतिम रूप दिया.

क्लब के सचिव उत्सव घोष (club secretary Utsab Ghosh) ने कहा कि थीम का मुख्य उद्देश्य विकास के संदेश को फैलाना (spread the message of development) है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.

पढ़ें - उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा, तालिबान को आतंकी संगठन मानते हैं या नहीं

पश्चिम बंगाल के लोग उनके (ममता) के विकास कार्यों का लाभ उठा रहे हैं. अब हम चाहते हैं कि पूरे देश के लोग इसका फायदा उठाएं, इसलिए हमने देवी दुर्गा की थीम को उनके 10 हाथों से चुना है लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में.

पॉटर मोंटू पॉल ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे के भाव को ध्यान में रखते हुए फाइबरग्लास से बनी मूर्ति तैयार की जाएगी. 'मुख्यमंत्री की तरह, मूर्ति सफेद साड़ी और स्लीपर में होगी.

मूर्ति की बैकग्राउंड में बिस्वा बांग्ला का लोगो (logo of Bishwa Bangla) होगा और हथियारों के बजाय, मूर्ति के दस हाथों में दस सबसे लोकप्रिय विकास परियोजनाओं की प्रतिकृतियां होंगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में इस साल सामुदायिक दुर्गा पूजा (community Durga Puja ) में लगने वाली देवी दुर्गा की प्रतिमा (statue of Goddess Durga) को मुख्यमंत्री (chief minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रूप को दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन नजरूल पार्क उन्नयन समिति (Nazrul Park Unnayan Samiti ) करेगी, जो कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में बागुईहाटी में स्थित है.

आयोजकों का कहना है कि इस विषय से किसी भी तरह की राजनीति जुड़ी हुई नहीं है. उनके अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य इतने लोकप्रिय हो गए हैं. इनसे राज्य के लोगों को बड़ी संख्या में लाभ हुआ है.

उन्होंने बतायाकि इस पूजा कार्यक्रम की थी 'ममता, आप ही एकमात्र आशा (You are the only hope)' रखा है.

इस वर्ष पूजा का पंडाल (pandal of the Puja ) लोकप्रिय लक्खीर भंडार योजना (Lakkhir Bhandar scheme) को चित्रित करेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिलाओं के लिए 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये मासिक दिए जाते हैं.

हालांकि, पूजा का मुख्य आकर्षण फाइबरग्लास (fiberglass) से बनी देवी दुर्गा की प्रतिमा (statue of Goddess Durga) होगी, जो मुख्यमंत्री के रूप में होगी.

आयोजकों के अनुसार उनके लिए मां दुर्गा केवल अनिष्ट शक्ति का नाश करने वाली नहीं हैं, बल्कि वह एक सच्ची जन प्रतिनिधि हैं और इसलिए इस बार हमारी पूजा का विषय है ममता, आप ही एकमात्र आशा है.

क्लब के अध्यक्ष इंद्रनाथ बागुई (Indranath Bagui) के अनुसार महामारी के बाद की अवधि में आर्थिक मंदी के कारण, जब कई आयोजक पूजा के बजट को लेकर चिंतित थे, तो उनके दिमाग में थीम का विचार आया. उन्होंने अपने पंडाल कलाकार, अविजीत बाग और कुम्हार, मंटू पाल के साथ इस मामले पर चर्चा की और थीम को अंतिम रूप दिया.

क्लब के सचिव उत्सव घोष (club secretary Utsab Ghosh) ने कहा कि थीम का मुख्य उद्देश्य विकास के संदेश को फैलाना (spread the message of development) है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.

पढ़ें - उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा, तालिबान को आतंकी संगठन मानते हैं या नहीं

पश्चिम बंगाल के लोग उनके (ममता) के विकास कार्यों का लाभ उठा रहे हैं. अब हम चाहते हैं कि पूरे देश के लोग इसका फायदा उठाएं, इसलिए हमने देवी दुर्गा की थीम को उनके 10 हाथों से चुना है लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में.

पॉटर मोंटू पॉल ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे के भाव को ध्यान में रखते हुए फाइबरग्लास से बनी मूर्ति तैयार की जाएगी. 'मुख्यमंत्री की तरह, मूर्ति सफेद साड़ी और स्लीपर में होगी.

मूर्ति की बैकग्राउंड में बिस्वा बांग्ला का लोगो (logo of Bishwa Bangla) होगा और हथियारों के बजाय, मूर्ति के दस हाथों में दस सबसे लोकप्रिय विकास परियोजनाओं की प्रतिकृतियां होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.