ETV Bharat / bharat

दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़त

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:51 AM IST

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है.

कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की बढ़त
कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की बढ़त

नई दिल्ली: दीपावली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का तगड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 266 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी की गई है. इस बढ़त के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19.2 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) 2000.5 रुपये का हो गया है.

हालांकि, घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. गौरतलब है कि 6 अक्टूबर, 2021 को हुई समीक्षा के मुताबिक दिल्ली में 19.2 किलो ग्राम के सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1736.50 रुपये थी, लेकिन इस महीने की शुरुआत यानी आज 1 नवंबर 2021 को ही इसमें 266 रुपये की भारी बढ़त कर दी गई है.

  • कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है.

खाना-पीना होगा महंगा

इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. गौरतलब है कि सब्जियों के दाम, सरसों के तेल की आसमान छूती कीमत की वजह से रेस्टोरेंट वाले पहले से काफी परेशान हैं. अब एलपीजी सिलेंडर की भारी कीमत से वे खाने-पीने के दाम बढ़ाने को मजबूर हो सकते हैं.

100 रुपये से ज्यादा का नुकसान

गौरतलब है कि एलपीजी कीमतों में बढ़त की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. हालांकि घरेलू गैस की कीमतें अभी न बढ़ाकर तेल कंपनियों ने कुछ राहत दी है, लेकिन बाद में इन्हें भी बढ़ाया जा सकता है. इसके पहले रसोई गैस के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 6 अक्टूबर को हुई थी. तब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाई गई थी. जुलाई से लेकर अब तक इसके दाम 90 रुपये बढ़ चुके हैं. सब्सिडी पर सरकार साल में एक परिवार को 12 सिलेंडर ही देती है.

नई दिल्ली: दीपावली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का तगड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 266 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी की गई है. इस बढ़त के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19.2 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) 2000.5 रुपये का हो गया है.

हालांकि, घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. गौरतलब है कि 6 अक्टूबर, 2021 को हुई समीक्षा के मुताबिक दिल्ली में 19.2 किलो ग्राम के सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1736.50 रुपये थी, लेकिन इस महीने की शुरुआत यानी आज 1 नवंबर 2021 को ही इसमें 266 रुपये की भारी बढ़त कर दी गई है.

  • कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है.

खाना-पीना होगा महंगा

इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. गौरतलब है कि सब्जियों के दाम, सरसों के तेल की आसमान छूती कीमत की वजह से रेस्टोरेंट वाले पहले से काफी परेशान हैं. अब एलपीजी सिलेंडर की भारी कीमत से वे खाने-पीने के दाम बढ़ाने को मजबूर हो सकते हैं.

100 रुपये से ज्यादा का नुकसान

गौरतलब है कि एलपीजी कीमतों में बढ़त की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. हालांकि घरेलू गैस की कीमतें अभी न बढ़ाकर तेल कंपनियों ने कुछ राहत दी है, लेकिन बाद में इन्हें भी बढ़ाया जा सकता है. इसके पहले रसोई गैस के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 6 अक्टूबर को हुई थी. तब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाई गई थी. जुलाई से लेकर अब तक इसके दाम 90 रुपये बढ़ चुके हैं. सब्सिडी पर सरकार साल में एक परिवार को 12 सिलेंडर ही देती है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.