हुबली : हुबली के पास तरिहाल गांव में ट्रक और निजी यात्री बस की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार रात हुबली के पास तरिहाल गांव के पास हुआ. किम्स अस्पताल में 6 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गये. 2 अन्य की जान इलाज के दौरान चली गई. हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं. घायलों को हुबली केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में मृत घोषित नवजात बच्ची कब्र में जिंदा मिली
बताया गया कि, बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बेंगलुरु की ओर जा रही थी. मरने वालों में की आठ की पहचान महाराष्ट्र के निवासियों के रूप मे हुई है जबकि एक कर्नाटक का रहने वाला था. नार्थ ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस और ट्रक को जब्त कर लिया.