श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पांचवें दिन भी शीतलहर का कहर जारी है. घाटी में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
घाटी में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियल तापमान दर्ज किया गया था. जो 1991 के बाद श्रीनगर में सबसे ठंडी रात थी.
शोपियां जिले में शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई.
शीतलहर के कारण डल झील जैसे प्रमुख पानी के स्रोत भी जम गए हैं. तापमान में गिरावट के कारण सप्लाई होने वाली पानी भी पाइप में जम गई, जिससे लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बना बेली पुल, सड़क खुली
शहर के किनारों में जमी बर्फ की मोटी चादर से वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में कश्मीर 'चिलाई-कलां' की चपेट में है. यह 40 दिन सबसे कठोर अवधि है, जहां तापमान में लगातार गिरावट देखा जाता है.
21 दिसंबर से शुरू हुई चिल्लाई-कलां का यह फेज 31 जनवरी को समाप्त होगा. उसके बाद भी कश्मीर में 20 दिन की चिल्लाई-खुर्द और 10 दिन चलने वाली चिल्लाई-बच्चा भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है.