ETV Bharat / bharat

Cocaine Recovered In Gujarat: कच्छ में पुलिस ने बरामद की 80 किलो कोकीन, बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपये

गुजरात के गांधीधाम में संकरी खाड़ी के किनारे भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने यहां से 80 किलो कोकीन बरामद की है. पुलिस ने दावा किया है कि अतंरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Sep 28, 2023, 10:44 PM IST

गांधीधाम: गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास संकरी खाड़ी के किनारे से गुरुवार को 80 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ के एक-एक किलोग्राम के 80 पैकेट मिले हैं. कच्छ-पूर्व मंडल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर बागमार ने कहा कि शायद पकड़े जाने के डर से तस्कर इन पैकेट को फेंक गए हों, क्योंकि पुलिस क्षेत्र में पहले से सक्रिय है.

  • #WATCH | Superintendent of Police, Kutch East, Sagar Bagmar says, "...Police recovered a large consignment of drugs, as per the primary investigation by FSL it has been found to be cocaine. A police investigation is underway. During the police investigation, it was found that… https://t.co/C4RgnwIjgR pic.twitter.com/bjd4fO9vzM

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बागमार ने बताया कि इस मादक पदार्थ को गांधीधाम शहर के पास मिथी रोहर गांव नजदीक संकरी खाड़ी के किनारे फेंका गया था. एसपी ने कहा, 'नशीले पदार्थ की खेप की आपूर्ति को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर हम क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय थे. हमारे तलाश अभियान के दौरान एक संकरी खाड़ी के किनारे हमें एक-एक किलोग्राम के कोकीन के 80 पैकेट में मिले जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य एजेंसियां पिछले दो वर्षों से जखाऊ के पास तट से नियमित अंतराल पर हेरोइन और कोकीन के पैकेट बरामद कर रही हैं. जखाऊ पाकिस्तान के नजदीक है. अतीत में जांच से पता चला था कि पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों ने ऐसे पैकेट समुद्र में फेंके दिए थे जो बहकर किनारे पर आ गए थे.

बागमार के मुताबिक, गुरुवार को गांधीधाम के पास संकरी खाड़ी से बरामद पैकेट का संबंध पहले जब्त किए गए पैकेट से नहीं है. एसपी ने कहा, 'ये पैकेट अपेक्षाकृत नए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें हाल में पैक किया गया है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि वे उस खेप का हिस्सा हैं, जिसके बारे में हमें गुप्त सूचना मिली थी.'

गांधीधाम: गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास संकरी खाड़ी के किनारे से गुरुवार को 80 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ के एक-एक किलोग्राम के 80 पैकेट मिले हैं. कच्छ-पूर्व मंडल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर बागमार ने कहा कि शायद पकड़े जाने के डर से तस्कर इन पैकेट को फेंक गए हों, क्योंकि पुलिस क्षेत्र में पहले से सक्रिय है.

  • #WATCH | Superintendent of Police, Kutch East, Sagar Bagmar says, "...Police recovered a large consignment of drugs, as per the primary investigation by FSL it has been found to be cocaine. A police investigation is underway. During the police investigation, it was found that… https://t.co/C4RgnwIjgR pic.twitter.com/bjd4fO9vzM

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बागमार ने बताया कि इस मादक पदार्थ को गांधीधाम शहर के पास मिथी रोहर गांव नजदीक संकरी खाड़ी के किनारे फेंका गया था. एसपी ने कहा, 'नशीले पदार्थ की खेप की आपूर्ति को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर हम क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय थे. हमारे तलाश अभियान के दौरान एक संकरी खाड़ी के किनारे हमें एक-एक किलोग्राम के कोकीन के 80 पैकेट में मिले जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य एजेंसियां पिछले दो वर्षों से जखाऊ के पास तट से नियमित अंतराल पर हेरोइन और कोकीन के पैकेट बरामद कर रही हैं. जखाऊ पाकिस्तान के नजदीक है. अतीत में जांच से पता चला था कि पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों ने ऐसे पैकेट समुद्र में फेंके दिए थे जो बहकर किनारे पर आ गए थे.

बागमार के मुताबिक, गुरुवार को गांधीधाम के पास संकरी खाड़ी से बरामद पैकेट का संबंध पहले जब्त किए गए पैकेट से नहीं है. एसपी ने कहा, 'ये पैकेट अपेक्षाकृत नए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें हाल में पैक किया गया है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि वे उस खेप का हिस्सा हैं, जिसके बारे में हमें गुप्त सूचना मिली थी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.