ETV Bharat / bharat

Telangana State New Secretariat : नए सचिवालय के उद्घाटन पर भी 'ताकत' दिखाएंगे केसीआर - स्टालिन सोरेन समेत अन्य लेंगे हिस्सा

तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन 17 फरवरी को होगा. इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे. विशेष रूप से बनाए गए इस सचिवालय के भवनों को 29.6 एकड़ में बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Telangana State New Secretariat
तेलंगाना का नया सचिवालय
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:05 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में 17 फरवरी को नए सचिवालय परिसर के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन और बीआर आम्बेडकर के पौत्र प्रकाश आम्बेडकर हिस्सा लेंगे. राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए सचिवालय भवन का नाम देश के पहले कानून मंत्री और संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष बी.आर. आम्बेडकर के नाम पर रखा गया है.

Secretariat building will look like this after decoration
डेकोरेशन के बाद कुछ इस तरह दिखेगा सचिवालय भवन

रेड्डी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 17 फरवरी को वैदिक पंडितों की ओर से सुझाए गए शुभ समय सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच परिसर का उद्घाटन करेंगे. उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम से पहले, सुबह में वैदिक पंडित वास्तु पूजा और अन्य अनुष्ठान करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'नए सचिवालय के उद्घाटन कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, डॉ. बीआर आम्बेडकर के पौत्र प्रकाश आम्बेडकर सहित अन्य गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे.'

The meeting room in the secretariat will be something like this
सचिवालय में बैठक कक्ष कुछ ऐसा रहेगा

सचिवालय परिसर के उद्घाटन के बाद दोपहर में सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. रेड्डी ने कहा कि सचिवालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान जनसभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने 15 जनवरी को बताया था कि सचिवालय की नई इमारत का उद्घाटन चंद्रशेखर राव के जन्मदिन 17 फरवरी को करने का फैसला किया गया है. तेलंगाना के नए सचिवालय को चेन्नई स्थित आर्किटेक्ट पोन्नी एंड ऑस्कर के द्वारा डिजाइन किया गया है. यह प्रासंगिक वास्तुकला की धर्मनिरपेक्षता और विरासत निरंतरता का प्रतीक है.

The secretariat building is beautifully decorated
सचिवालय भवन को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है

सचिवालय के अग्रभाग पर गुंबदों के विचार और प्रेरणा तेलंगाना के मंदिरों और महलों से लिए गए हैं. 29.6 एकड़ में सहायक भवनों सहित कुल निर्मित क्षेत्र 11 लाख स्क्वायर फीट एरिया है. बता दें कि नए भवन में ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह अन्य फ्लोर हैं. वहीं मुख्य प्रवेश पूर्व दिशा की ओर स्थित है, इसके अलावा मुख्यमंत्री के लिए एक अलग से प्रवेश द्वार होगा.

साथ ही मुख्यमंत्री का कक्ष छठवें फ्लोर पर होगा. वहीं कैबिनेट मीटिंग के लिए एक बड़ा हॉल भी होगा. इतना ही नहीं भवन में स्मार्ट लाइटिंग कंट्रोल जैसे मोशन सेंसर, टाइमर, स्वचालित स्विच, डिमिंग कंट्रोल सीएफएल और अन्य स्मार्ट सिस्टम हैं. इस नए सचिवालय में नवीनतम सुरक्षा और निगरान तकनीक भी मौजूद होगी.

ये भी पढ़ें - Telangana Secretariat : सचिवालय के नए भवन का नाम आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा

हैदराबाद : तेलंगाना में 17 फरवरी को नए सचिवालय परिसर के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन और बीआर आम्बेडकर के पौत्र प्रकाश आम्बेडकर हिस्सा लेंगे. राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए सचिवालय भवन का नाम देश के पहले कानून मंत्री और संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष बी.आर. आम्बेडकर के नाम पर रखा गया है.

Secretariat building will look like this after decoration
डेकोरेशन के बाद कुछ इस तरह दिखेगा सचिवालय भवन

रेड्डी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 17 फरवरी को वैदिक पंडितों की ओर से सुझाए गए शुभ समय सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच परिसर का उद्घाटन करेंगे. उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम से पहले, सुबह में वैदिक पंडित वास्तु पूजा और अन्य अनुष्ठान करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'नए सचिवालय के उद्घाटन कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, डॉ. बीआर आम्बेडकर के पौत्र प्रकाश आम्बेडकर सहित अन्य गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे.'

The meeting room in the secretariat will be something like this
सचिवालय में बैठक कक्ष कुछ ऐसा रहेगा

सचिवालय परिसर के उद्घाटन के बाद दोपहर में सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. रेड्डी ने कहा कि सचिवालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान जनसभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने 15 जनवरी को बताया था कि सचिवालय की नई इमारत का उद्घाटन चंद्रशेखर राव के जन्मदिन 17 फरवरी को करने का फैसला किया गया है. तेलंगाना के नए सचिवालय को चेन्नई स्थित आर्किटेक्ट पोन्नी एंड ऑस्कर के द्वारा डिजाइन किया गया है. यह प्रासंगिक वास्तुकला की धर्मनिरपेक्षता और विरासत निरंतरता का प्रतीक है.

The secretariat building is beautifully decorated
सचिवालय भवन को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है

सचिवालय के अग्रभाग पर गुंबदों के विचार और प्रेरणा तेलंगाना के मंदिरों और महलों से लिए गए हैं. 29.6 एकड़ में सहायक भवनों सहित कुल निर्मित क्षेत्र 11 लाख स्क्वायर फीट एरिया है. बता दें कि नए भवन में ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह अन्य फ्लोर हैं. वहीं मुख्य प्रवेश पूर्व दिशा की ओर स्थित है, इसके अलावा मुख्यमंत्री के लिए एक अलग से प्रवेश द्वार होगा.

साथ ही मुख्यमंत्री का कक्ष छठवें फ्लोर पर होगा. वहीं कैबिनेट मीटिंग के लिए एक बड़ा हॉल भी होगा. इतना ही नहीं भवन में स्मार्ट लाइटिंग कंट्रोल जैसे मोशन सेंसर, टाइमर, स्वचालित स्विच, डिमिंग कंट्रोल सीएफएल और अन्य स्मार्ट सिस्टम हैं. इस नए सचिवालय में नवीनतम सुरक्षा और निगरान तकनीक भी मौजूद होगी.

ये भी पढ़ें - Telangana Secretariat : सचिवालय के नए भवन का नाम आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.