अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ावर्ग मोर्चा (प्रकोष्ठ) के तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल हुए. बैठक के समापन पर मोर्चा के पदाधिकारियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इतिहासकारों पर उंगली उठाते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के बारे में कुछ नहीं सोचा और अकबर को महान बता दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने आज साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. प्रदेश सरकार पारदर्शी जवाबदेह काम दमदार उप्र सरकार, सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास की अवधारणा पर कार्य कर रहे है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी समाज के विकास एवं योग्यता के आधार पर कार्य कर रहे हैं और कोई भी महापुरुष राष्ट्र का होता है. जैसे निषादराज, महाराज सुहेलदेव, महारानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज, महाराण प्रताप, झलकारीबाई, उदादेवी आदि केवल अपने समाज के लिए नहीं राष्ट्र के लिए संघर्ष किया. लेकिन पिछली सरकार सरकारों ने अपने जातिगत पूर्वाग्रहों के आधार पर समाज को बांटने का काम किया है.
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि विदेशी आक्रांता इसलिए सफल हुए कि हमारा समाज बटा हुआ था. राम मंदिर तोड़ने और हिंदू समाज को अपमानित करने का काम कोई नहीं कर पाता, लेकिन हमारी-आपकी गलतियों की वजह से यह सारे कार्य हुए. क्योंकि हमारे समाज जातियों में बंट गए थे. सीएम ने कहा कि महापुरुषों के गौरव भी जातियों में बंट कर रह गए. इसे आपस में विभाजित करके कहीं कुछ होता था तो मेरा क्या यह कह कर लोग पल्ला झाड़ लेते थे. जैसे इस देश पर होने वाला हमला या अपमानजनक टिप्पणी किसी जाति विशेष पर हो. यही वजह रही पूरा देश गुलामी की चपेट में आ गया.
पढ़ें : यूपी : विपक्ष ने योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को हवा-हवाई बताया
सीएम योगी ने कहा कि लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति नास्तिक देश चीन से आती थी. इन मूर्तियों की न शकल होती थी न सूरत. कोरोना काल में हमने निर्णय लिया कि चीन से मूर्ति नहीं आएगी. प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है. अब हमारा प्रजापति समाज ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और बर्तन भी बनाएगा. रामायण कालीन जुड़े मसलों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि निषाद राज के श्रृंगवेरपुर में पहले भी स्मारक बन सकता था लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं किया. अब हमारी सरकार श्रृंगवेरपुर में निषादराज का भव्य स्मारक बना रही है. पूर्व की सरकारों ने पिछड़ों की राजनीति करके सत्ता हासिल की, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं दिया. उनको सत्ता प्राप्त हुई तो अपने परिवार के लिए अपने खानदान के बारे में सोचा. देश प्रदेश के बारे में नहीं सोचा. इतिहासकारों पर उंगली उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप के बारे में किसी ने कोई कुछ नहीं सोचा और अकबर को महान बता दिया.