ETV Bharat / bharat

मुंबई में सीएम योगी ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 के पहले रोड शो करेंगे - investment in up

बुधवार को मुंबई में सीएम योगी (cm yogi in mumbai) ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) के पहले रोड शो करेंगे. सीएम योगी आज और कल मुंबई में ही रहेंगे और यूपी में निवेश (Investment in UP) करने के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित करेंगे.

etv bharat
cm yogi in mumbai Global Investors Summit 2023 cm yogi in mumbai road show ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 मुंबई में सीएम योगी यूपी में निवेश investment in up cm yogi in gis 2023
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:02 AM IST

लखनऊ/मुंबई: ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023(Global Investors Summit 2023) को लेकर 16 देशों में रोड शो हुए थे. इसकी सफलता के बाद घरेलू रोड शो की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ आज से खुद संभालेंगे. 5 जनवरी से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरुआत मुंबई से होगी. मुंबई में सीएम योगी 4 और 5 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल लेंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश की विकासशील तस्वीर रखेंगे और देश के बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनको यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे.

सीएम योगी आज दोपहर में राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. वहां शाम को वो महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों से मिलेंगे. CM योगी यहां फिल्म जगत के कलाकारों और निर्माताओं से भी मिलेंगे. उनसे उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी की संभावनाओं को लेकर बातचीत करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी उनको ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 (cm yogi in gis 2023) के बारे में जानकारी देंगे. उन्हें यह भी बताएंगे कि किस तरह से यूपी देश में वैश्विक निवेश का एक बेहतर गंतव्य बनकर उभरा है और दुनिया भर के निवेशक यूपी में निवेश के इच्छुक हैं.

मुंबई में सीएम योगी (cm yogi in mumbai ) 5 जनवरी को सुबह बैंकर्स और फिनटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद वह मुंबई रोड शो में भाग लेंगे. यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एंड डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगे. वहीं अन्य दौरों में हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अदाणी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कंपनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों व कंपनियों से बात करेंगे.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रोड शो करने के बाद पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के प्रति एक सकारात्मक संदेश गया है. विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है. निवेशकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संबंधित विभागों में इन्वेस्टमेंट सेल अवश्य बनाई जाए.

ये भी पढ़ें- खराब मौसम का असर, मस्कट से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा दिल्ली

लखनऊ/मुंबई: ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023(Global Investors Summit 2023) को लेकर 16 देशों में रोड शो हुए थे. इसकी सफलता के बाद घरेलू रोड शो की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ आज से खुद संभालेंगे. 5 जनवरी से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरुआत मुंबई से होगी. मुंबई में सीएम योगी 4 और 5 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल लेंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश की विकासशील तस्वीर रखेंगे और देश के बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनको यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे.

सीएम योगी आज दोपहर में राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. वहां शाम को वो महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों से मिलेंगे. CM योगी यहां फिल्म जगत के कलाकारों और निर्माताओं से भी मिलेंगे. उनसे उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी की संभावनाओं को लेकर बातचीत करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी उनको ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 (cm yogi in gis 2023) के बारे में जानकारी देंगे. उन्हें यह भी बताएंगे कि किस तरह से यूपी देश में वैश्विक निवेश का एक बेहतर गंतव्य बनकर उभरा है और दुनिया भर के निवेशक यूपी में निवेश के इच्छुक हैं.

मुंबई में सीएम योगी (cm yogi in mumbai ) 5 जनवरी को सुबह बैंकर्स और फिनटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद वह मुंबई रोड शो में भाग लेंगे. यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एंड डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगे. वहीं अन्य दौरों में हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अदाणी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कंपनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों व कंपनियों से बात करेंगे.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रोड शो करने के बाद पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के प्रति एक सकारात्मक संदेश गया है. विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है. निवेशकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संबंधित विभागों में इन्वेस्टमेंट सेल अवश्य बनाई जाए.

ये भी पढ़ें- खराब मौसम का असर, मस्कट से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.