बदायूं: उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूं जनपद के सहसवान विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही क्षेत्र की जनता को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, क्षेत्र के प्रमोद इंटर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा शासन में केवल एक परिवार के लोगों का वर्चस्व था. रुपये लेकर नौकरियां बांटी जाती थी, लेकिन हमने सरकार में आते ही उन प्रथाओं का खत्म करने का काम किया. हमने साढ़े 4 साल के शासन में 4.5 लाख युवाओं को नौकरियां दी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब यहां अपराध के ग्राफ में गिरावट आई है और आज आलम यह है कि अपराधी सिर झुका कर चलते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ये सरकार उनके गुनाहों की सजा जरूर देगी.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 359 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसमें 675 करोड़ की लागत से विद्युत उप केंद्र, सड़क स्कूल और अंत्योष्टी स्थल, अग्निशमन केंद्र, ऑक्सीजन प्लांट सहित कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. वहीं, जिले के करीब 17 विभागों के 1,328 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यांस किया गया. साथ ही इसमें 1117.23 लाख की परियोजनाओं का भी लोकापर्ण किया गया.
पढ़ें - पलायन के बाद लौटे परिवारों से मिले सीएम योगी, कहा- किसी ने खिलवाड़ किया तो दूसरे लोक भेज देंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 210.57 लाख रुपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया. इसमें कुल 359 परियोजनाओं के कार्य होने हैं. इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सदर विधानसभा की पुठी सराय में बन रहे 675 करोड़ की लागत से विद्युत उप केंद्र का लोकापर्ण रहा. इसके अलावा जिले के 45 गांव में 135 करोड़ की लागत से जलजीवन मिशन के तहत लोकापर्ण किए गए. इसके अलावा जिले में सड़क, विद्यालय सहित तमाम विकास कार्यों के भी मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किए. साथ ही बदायूं सदर विधानसभा सीट के लोगों को मुख्यमंत्री ने सीवर लाइन की सौगात दी.
बता दें कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2017 की मोदी लहर में भी यहां से समाजवादी पार्टी के ओंकार सिंह यादव चुनाव जीते थे. लेकिन सियासी जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं और आज उनका यह दौरा क्षेत्र की जनता की नब्ज टटोलने के लिए ही था.