फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 'हर घर तिरंगा' के होर्डिंग से 'सीएम योगी' के चेहरे से छेड़छाड़ की गई. यहां मुख्यमंत्री योगी का चेहरा काटा गया है. अब ये शरारत है या साजिश इसकी जांच पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैक्स से मुख्यमंत्री योगी का चेहरा काटा गया है. घटना के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. वहीं, इस मामले में उत्तर और दक्षिण थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत फिरोजाबाद शहर में जगह-जगह 'हर घर तिरंगा' अभियान के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं की तस्वीरें हैं. शनिवार की सुबह जब लोग घूमने निकले तो होर्डिंग को देखकर चौंक गए.
दरअसल, होर्डिंग से मुख्यमंत्री योगी का चेहरा काट दिया गया है. किसी ने बड़ी ही सफाई से इस करतूत को अंजाम दिया है. होर्डिंग से मुख्यमंत्री योगी का चेहरा काटे जाने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. नगर निगम द्वारा इन होर्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- आरएसएस ने अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर बदली, तिरंगा लगाया