ETV Bharat / bharat

MP: CM शिवराज मेरे जीजा, उनके चरण पखारूंगा, लेकिन मैं राहुल गांधी के साथ खड़ा हूं: संजय सिंह - शिवराज के नहीं बीजेपी के खिलाफ हूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले और मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने जीजा सीएम शिवराज का साथ छोड़कर कांग्रेस में जाने को लेकर तो कभी फिल्मों में अभिनय के लिए. इस बार चर्चा है कि वे सीएम शिवराज की पुरानी संसदीय सीट विदिशा लोकसभा की सीट उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. यहां के प्रसिद्ध छींद धाम मंदिर के पास ही धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं. छींद धाम मंदिर में ETV भारत ने उनसे खास चर्चा की.

CM Shivraj Singh brother-in-law Sanjay Masani
मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:45 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी

भोपाल। सीएम शिवराज के साले व प्रदेश कांग्रेस के नेता संजय सिंह मसानी का कहना है कि बहन साधना सिंह से उनका जीवनपर्यंत रिश्ता रहेगा. ये ईश्वर प्रदत्त रिश्ता है. मेरा विरोध विचारधारा को लेकर है. मैं राहुल गांधी की विचारधारा के साथ हूं. क्या अगर पार्टी कहेगी कि बुधनी से जाकर चुनाव लड़िए तो आप क्या करेंगे. इसके जवाब में संजय सिंह का कहना है कि पार्टी के आदेश का पालन करूंगा. लेकिन पार्टी की एक मर्यादा भी होती है.

शिवराज के नहीं, बीजेपी के खिलाफ हूं : जीजा यानी सीएम शिवराज पर मौखिक हमले करने पर बोले कि मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं हूं. भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हूं. जब पूछा कि जीजा से बातचीत होती है तो बोले कि यह पारवारिक विषय है. जब मिलते हैं तो बात करता हूं. वे मेरे सम्मानीय है. बहनाई हैं मेरे. हमेशा चरण पखारे हैं और उनके चरणों में माथा रहेगा. जब पूछा कि चर्चा है कि जल्द सीएम हाउस में शहनाई बज सकती है और विवाह की चर्चा चल रही है तो बोले कि अभी फिलहाल जानकारी नहीं है. लेकिन शादी होगी तो मामा का फर्ज निभाऊंगा और मंडप में पेरावनी लेकर जाऊंगा.

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी : संजय सिंह विदिशा लोकसभा सीट की उदयपुरा विधानसभा सीट के मंदिर में लगातार पहुंच रहे हैं. मसानी ने अपनी नाम के आगे धाकड़ लगाना शुरू कर दिया है. क्योंकि इस विधानसभा में किरार मतदाता खासी संख्या में हैं. इसके ठीक बगल में बुधनी विधानसभा सीट भी है. इसी विधानसभा सीट की बरेली शहर में मसानी की ससुराल भी है. जब पूछा कि सीएम अब हर दिन कमलनाथ से सवाल पूछेंगे तो उन्होंने कहा कि जवाब तो सीएम को जनता को देना पड़ेगा. क्योंकि 18 साल से तो वे सत्ता में हैं. हमें तो काम ही नहीं करने दिया. कांग्रेस के समय अनुसार हिन्दुत्व का चोला ओढ़ने पर बोले कि सबसे बड़े हनुमान भक्त तो कमलनाथ हैं. उनका संकल्प है कि 2023 में सरकार बनेगी तो 23 हजार पंचायतों में खेड़ापति मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा लगवाएंगे. संजय सिंह बोले कि राम के बंधन भी सबसे पहले 1987 में राजीव गांधी ने ही खुलवाए थे. जब पूछा कि सत्ता में आने के बाद अपने विधायकों को भाजपा जाने से कैसे रोकेंगे तो बोले कि किसी की निष्ठा धन के ऊपर है तो हम क्या करें ?

कौन हैं संजय मसानी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह के सगे भाई हैं संजय सिंह मसानी. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पैडमैन फिल्म में संजय ने अक्षय कुमार के साले का किरदार निभाया था. अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुके हैं. मसानी को कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस की ओर से मसानी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रादेशिक समन्वयक और प्रभारी भी बनाया गया है. उन्हें बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था. कांग्रेस में शामिल होते वक्त उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश को शिवराज सिंह चौहान की नहीं, बल्कि कमलनाथ की जरूरत है. चुनाव में संजय तीसरे नंबर पर रहे थे.

साले के बहाने उमंग सिंघार का सीएम पर हमला, कहा- बिना हाथ वाले शोले के ठाकुर हो गए हैं आपके जीजाजी

पहले कांग्रेस ने संजय पर लगाए थे आरोप : कांग्रेस में शामिल होने से पहले तक शिवराज के साले संजय मसानी के खिलाफ कांग्रेस ने साल 2012 में आयकर विभाग में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी. शिवराज सिंह डंपर विवाद में फंसे थे तो उसमें भी संजय मसानी का नाम आया था. व्यापमं मामले में भी उनका नाम आरोपों के घेरे में आया था. उस वक्त व्यापमं के व्हि‍सल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने ट्वीट करके उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. संजय सिंह ने बदले में मानहानि का केस करने की चेतावनी दी थी.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी

भोपाल। सीएम शिवराज के साले व प्रदेश कांग्रेस के नेता संजय सिंह मसानी का कहना है कि बहन साधना सिंह से उनका जीवनपर्यंत रिश्ता रहेगा. ये ईश्वर प्रदत्त रिश्ता है. मेरा विरोध विचारधारा को लेकर है. मैं राहुल गांधी की विचारधारा के साथ हूं. क्या अगर पार्टी कहेगी कि बुधनी से जाकर चुनाव लड़िए तो आप क्या करेंगे. इसके जवाब में संजय सिंह का कहना है कि पार्टी के आदेश का पालन करूंगा. लेकिन पार्टी की एक मर्यादा भी होती है.

शिवराज के नहीं, बीजेपी के खिलाफ हूं : जीजा यानी सीएम शिवराज पर मौखिक हमले करने पर बोले कि मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं हूं. भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हूं. जब पूछा कि जीजा से बातचीत होती है तो बोले कि यह पारवारिक विषय है. जब मिलते हैं तो बात करता हूं. वे मेरे सम्मानीय है. बहनाई हैं मेरे. हमेशा चरण पखारे हैं और उनके चरणों में माथा रहेगा. जब पूछा कि चर्चा है कि जल्द सीएम हाउस में शहनाई बज सकती है और विवाह की चर्चा चल रही है तो बोले कि अभी फिलहाल जानकारी नहीं है. लेकिन शादी होगी तो मामा का फर्ज निभाऊंगा और मंडप में पेरावनी लेकर जाऊंगा.

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी : संजय सिंह विदिशा लोकसभा सीट की उदयपुरा विधानसभा सीट के मंदिर में लगातार पहुंच रहे हैं. मसानी ने अपनी नाम के आगे धाकड़ लगाना शुरू कर दिया है. क्योंकि इस विधानसभा में किरार मतदाता खासी संख्या में हैं. इसके ठीक बगल में बुधनी विधानसभा सीट भी है. इसी विधानसभा सीट की बरेली शहर में मसानी की ससुराल भी है. जब पूछा कि सीएम अब हर दिन कमलनाथ से सवाल पूछेंगे तो उन्होंने कहा कि जवाब तो सीएम को जनता को देना पड़ेगा. क्योंकि 18 साल से तो वे सत्ता में हैं. हमें तो काम ही नहीं करने दिया. कांग्रेस के समय अनुसार हिन्दुत्व का चोला ओढ़ने पर बोले कि सबसे बड़े हनुमान भक्त तो कमलनाथ हैं. उनका संकल्प है कि 2023 में सरकार बनेगी तो 23 हजार पंचायतों में खेड़ापति मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा लगवाएंगे. संजय सिंह बोले कि राम के बंधन भी सबसे पहले 1987 में राजीव गांधी ने ही खुलवाए थे. जब पूछा कि सत्ता में आने के बाद अपने विधायकों को भाजपा जाने से कैसे रोकेंगे तो बोले कि किसी की निष्ठा धन के ऊपर है तो हम क्या करें ?

कौन हैं संजय मसानी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह के सगे भाई हैं संजय सिंह मसानी. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पैडमैन फिल्म में संजय ने अक्षय कुमार के साले का किरदार निभाया था. अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुके हैं. मसानी को कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस की ओर से मसानी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रादेशिक समन्वयक और प्रभारी भी बनाया गया है. उन्हें बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था. कांग्रेस में शामिल होते वक्त उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश को शिवराज सिंह चौहान की नहीं, बल्कि कमलनाथ की जरूरत है. चुनाव में संजय तीसरे नंबर पर रहे थे.

साले के बहाने उमंग सिंघार का सीएम पर हमला, कहा- बिना हाथ वाले शोले के ठाकुर हो गए हैं आपके जीजाजी

पहले कांग्रेस ने संजय पर लगाए थे आरोप : कांग्रेस में शामिल होने से पहले तक शिवराज के साले संजय मसानी के खिलाफ कांग्रेस ने साल 2012 में आयकर विभाग में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी. शिवराज सिंह डंपर विवाद में फंसे थे तो उसमें भी संजय मसानी का नाम आया था. व्यापमं मामले में भी उनका नाम आरोपों के घेरे में आया था. उस वक्त व्यापमं के व्हि‍सल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने ट्वीट करके उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. संजय सिंह ने बदले में मानहानि का केस करने की चेतावनी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.