ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना का दौरा किया

author img

By

Published : May 20, 2021, 7:53 PM IST

मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना तालुका के गराण गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चक्रवात तौकते से प्रभावितों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना का दौरा किया
मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना का दौरा किया

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना तालुका के गराण गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चक्रवात तौकते के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों के बीच खड़े होकर आम आदमी के दुखों के प्रति सांत्वना जताई.

इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तूफान से हुए नुकसान और गांव की स्थिति का जायजा लिया, जहां सीएम को गांव का हाल बताते हुए महिला सरपंच मोंघीबेन भावुक हो गईं.

मुख्यमंत्री आज सुबह उना तालुका के गराण गांव पहुंचे और गांव के सरपंच मोंगीबेन सोलंकी तथा ग्रामीणों से तूफान के कारण गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने प्रभावित ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस आपदा में राज्य सरकार उनके साथ है.

मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना का दौरा किया

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और राजस्व विभाग के मुख्य सचिव पंकज कुमार उपस्थित रहे.

पढ़ें - गुजरात: चक्रवात से फसलों को भारी नुकसान, आम, केले की फसल ज्यादा प्रभावित

बता दें कि मुख्यमंत्री आज सुबह हवाई मार्ग से गांधीनगर से प्रभावित क्षेत्रों और गांवों का दौरा करने के लिए रवाना हुए और जब तक वे उना तालुका के गराण गांव पहुंचे, तब तक उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नुकसान की एक झलक देखी.

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना तालुका के गराण गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चक्रवात तौकते के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों के बीच खड़े होकर आम आदमी के दुखों के प्रति सांत्वना जताई.

इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तूफान से हुए नुकसान और गांव की स्थिति का जायजा लिया, जहां सीएम को गांव का हाल बताते हुए महिला सरपंच मोंघीबेन भावुक हो गईं.

मुख्यमंत्री आज सुबह उना तालुका के गराण गांव पहुंचे और गांव के सरपंच मोंगीबेन सोलंकी तथा ग्रामीणों से तूफान के कारण गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने प्रभावित ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस आपदा में राज्य सरकार उनके साथ है.

मुख्यमंत्री विजयरुपानी ने चक्रवात प्रभावित ऊना का दौरा किया

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और राजस्व विभाग के मुख्य सचिव पंकज कुमार उपस्थित रहे.

पढ़ें - गुजरात: चक्रवात से फसलों को भारी नुकसान, आम, केले की फसल ज्यादा प्रभावित

बता दें कि मुख्यमंत्री आज सुबह हवाई मार्ग से गांधीनगर से प्रभावित क्षेत्रों और गांवों का दौरा करने के लिए रवाना हुए और जब तक वे उना तालुका के गराण गांव पहुंचे, तब तक उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नुकसान की एक झलक देखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.