नई दिल्ली : असम और मिजोरम सरकार ने अपनी अंतर-राज्यीय सीमा पर बाड़ में वृद्धि करने का निर्णय लिया. दोनों राज्यों के बीच की सीमा पर जुलाई में हुई हिंसा में असम पुलिस के पांच कर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने असम के अपने समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा के साथ चली दो घंटे की बैठक को 'सौहार्दपूर्ण' करार दिया. अधिकारियों ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अपने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बैठक की.
पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे नड्डा, खेल हस्तियों और सेवानिवृत्त सैनिकों से करेंगे संवाद
बैठक के बाद जोरामथांगा ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी मुलाकात अच्छी रही. कल हम एक साथ केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) से मुलाकात करेंगे. हम सीमा पर बाड़ में वृद्धि करने का प्रयास करेंगे.
हालांकि, सरमा ने कहा कि उन्होंने साथ में भोजन किया और इसके अलावा किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.