ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों को निशाना बनाने पर CM नीतीश दुखी, उपराज्यपाल से फोन पर की बात

जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने पत्रकारों से जम्मू-कश्मीर में हुई घटनाओं के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने वहां के उपराज्यपाल से बातचीत की है. उम्मीद है कि वहां उचित कार्रवाई की जाएगी. बिहार के लोगों को सुरक्षा दी जाएगी. पढ़ें रिपोर्ट...

CM Nitish
CM Nitish
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:37 PM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बिहार के लोगों की हो रही हत्या से मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वहां दो घटनाएं हो चुकी हैं. वहां कुछ ना कुछ तो हो रहा है. बिहार के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. घर में घुस कर हत्या करने का मामला यही दर्शाता है. देश का कोई भी नागरिक स्वतंत्र है. कोई भी कहीं भी कामकाज के लिए जा सकता है. सीएम ने कहा कि वहां के उपराज्यपाल से हमारी फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वे करेंगे.

यह भी पढ़ें- मृतक अरविंद के दोस्त बोले- 'आतंकियों ने पहले आधार कार्ड मांगा, फिर बिहार का पता देख मार दी गोली'

बता दें कि जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्रीनगर में बिहार के लोगों की हो रही हत्याओं के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में हत्या की घटना को लेकर जैसे ही हमें जानकारी मिली, वैसे ही वहां के महामहीम उपराज्यपाल से फोन पर बातचीत की.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

'श्रीनगर में बिहार के लोगों की हो रही हत्या की दूसरी खबर जैसे ही हमें मिली, वैसे ही हमने महामहीम उपराज्यपाल से फोन पर बातचीत की. उनसे इन घटनाओं की जांच करने की बात कही है और बिहार के लोगों की सुरक्षा के बारे में भी बात हुई है. यह गौर करने की बात है कि पहले भी वहां घटना घटी. फिर दूसरी घटना घटी. जो काम करने वहां गए हुए हैं, उनके साथ घटना हो रही है. हम लोग सक्रिय रह कर वहां के अधिकारियों से संपर्क साधे हुए हैं. उम्मीद है कि वहां रह रहे या कामकाज के लिए गए बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर वहां कोई उचित कदम उठाए जाएंगे.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें- 'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश के नागरिक किसी भी क्षेत्र में जाकर नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है. कोई भी कहीं बी काम करने जा सकता है. वहां हो रही घटना को लेकर इसपर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. घटना मर्माहत है. हमलोग दुखी हैं. वहां से शव लाने की बात हो रही है. हमारे आला अधिकारी वहां के आला अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं. हमलोग परिजन को हर उचित सहायता देंगे. हमें उम्मीद है कि वहां पर लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम जरूर उठाए जाएंगे. लेकिन यह बात तो है कि वहां कुछ तो हो रहा है. बिहार के लोगों को घर में घुस कर मार दिया जा रहा है. इस एंगल से भी वहां के अधिकारियों को जांच करने का आग्रह किया गया है.

जानकारी दें कि रविवार को घटना के बाद ही मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत अरविंद कुमार साह के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.

इसे भी पढे़ं- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

बता दें कि बांका के परघड़ी गांव का रहने वाला अरविंद कुमार साह बीते कई सालों से श्रीनगर शहर में रहकर ठेले पर गोल गप्पे बेचने का काम करता था. इसी क्रम में शनिवार की शाम को वह रोज की तरह शहर के ईदगाह क्षेत्र में गोल गप्पे बेच रहा था. इसी दौरान हथियार से लैश आतंकी आए और उसपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए.

गौरतलब है कि बीते दिनों भी श्रीनगर में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो भी ढाई साल से श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. अब उसकी हत्या के बाद एक और बिहारी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.

पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बिहार के लोगों की हो रही हत्या से मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वहां दो घटनाएं हो चुकी हैं. वहां कुछ ना कुछ तो हो रहा है. बिहार के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. घर में घुस कर हत्या करने का मामला यही दर्शाता है. देश का कोई भी नागरिक स्वतंत्र है. कोई भी कहीं भी कामकाज के लिए जा सकता है. सीएम ने कहा कि वहां के उपराज्यपाल से हमारी फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वे करेंगे.

यह भी पढ़ें- मृतक अरविंद के दोस्त बोले- 'आतंकियों ने पहले आधार कार्ड मांगा, फिर बिहार का पता देख मार दी गोली'

बता दें कि जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्रीनगर में बिहार के लोगों की हो रही हत्याओं के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में हत्या की घटना को लेकर जैसे ही हमें जानकारी मिली, वैसे ही वहां के महामहीम उपराज्यपाल से फोन पर बातचीत की.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

'श्रीनगर में बिहार के लोगों की हो रही हत्या की दूसरी खबर जैसे ही हमें मिली, वैसे ही हमने महामहीम उपराज्यपाल से फोन पर बातचीत की. उनसे इन घटनाओं की जांच करने की बात कही है और बिहार के लोगों की सुरक्षा के बारे में भी बात हुई है. यह गौर करने की बात है कि पहले भी वहां घटना घटी. फिर दूसरी घटना घटी. जो काम करने वहां गए हुए हैं, उनके साथ घटना हो रही है. हम लोग सक्रिय रह कर वहां के अधिकारियों से संपर्क साधे हुए हैं. उम्मीद है कि वहां रह रहे या कामकाज के लिए गए बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर वहां कोई उचित कदम उठाए जाएंगे.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें- 'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश के नागरिक किसी भी क्षेत्र में जाकर नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है. कोई भी कहीं बी काम करने जा सकता है. वहां हो रही घटना को लेकर इसपर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. घटना मर्माहत है. हमलोग दुखी हैं. वहां से शव लाने की बात हो रही है. हमारे आला अधिकारी वहां के आला अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं. हमलोग परिजन को हर उचित सहायता देंगे. हमें उम्मीद है कि वहां पर लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम जरूर उठाए जाएंगे. लेकिन यह बात तो है कि वहां कुछ तो हो रहा है. बिहार के लोगों को घर में घुस कर मार दिया जा रहा है. इस एंगल से भी वहां के अधिकारियों को जांच करने का आग्रह किया गया है.

जानकारी दें कि रविवार को घटना के बाद ही मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत अरविंद कुमार साह के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.

इसे भी पढे़ं- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

बता दें कि बांका के परघड़ी गांव का रहने वाला अरविंद कुमार साह बीते कई सालों से श्रीनगर शहर में रहकर ठेले पर गोल गप्पे बेचने का काम करता था. इसी क्रम में शनिवार की शाम को वह रोज की तरह शहर के ईदगाह क्षेत्र में गोल गप्पे बेच रहा था. इसी दौरान हथियार से लैश आतंकी आए और उसपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए.

गौरतलब है कि बीते दिनों भी श्रीनगर में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो भी ढाई साल से श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. अब उसकी हत्या के बाद एक और बिहारी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.

पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.