ETV Bharat / bharat

Opposition Unity : कल दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश, केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर 12:30 बजे दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान उनका अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं से भी मिल सकते हैं. मुंबई बैठक से पहले नीतीश का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:45 PM IST

पटना : इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12.30 बजे सीएम नीतीश दिल्ली रवाना होंगे. जहां वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. 'ट्रांसफर पोस्टिंग' अध्यादेश पर राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद ये पहले ऐसे लीडर हैं जिनसे केजरीवाल की मुलाकत होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Opposition unity : नीतीश बनाये जा सकते हैं संयोजक, लालू और राहुल की मुलाकात के बाद कयास तेज!

कल दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश : इससे पहले दिल्ली में लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात मीसा भारती के आवास पर हो चुकी है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अहम भी है. इस दौरान नीतीश कुमार दूसरे विपक्षी नेताओं से मुलाकत भी कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक बनाने के लिए किया जा सकता है.

केजरीवाल से कर सकते हैं मुलाकात : सीएम नीतीश कुमार और उनके साथ बिहार के मंत्री साथ रहेंगे. नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर भी जाएंगे जहां उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. गौरतलब है कि नीतीश कुमार अटल जी की सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं.

महाराष्ट्र के बदले समीकरण से पेंच : सबकुछ ठीक रहा तो मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर की बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित कर मुहर लगा दिया जाएगा. लेकिन दिक्कत की सबसे बड़ी वजह ये है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में दोनों आयोजकों उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. इसी चुनौती को कम करने के लिए भी नीतीश दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ रणनीति पर काम कर सकते हैं.

पटना : इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12.30 बजे सीएम नीतीश दिल्ली रवाना होंगे. जहां वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. 'ट्रांसफर पोस्टिंग' अध्यादेश पर राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद ये पहले ऐसे लीडर हैं जिनसे केजरीवाल की मुलाकत होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Opposition unity : नीतीश बनाये जा सकते हैं संयोजक, लालू और राहुल की मुलाकात के बाद कयास तेज!

कल दिल्ली रवाना होंगे सीएम नीतीश : इससे पहले दिल्ली में लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात मीसा भारती के आवास पर हो चुकी है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अहम भी है. इस दौरान नीतीश कुमार दूसरे विपक्षी नेताओं से मुलाकत भी कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक बनाने के लिए किया जा सकता है.

केजरीवाल से कर सकते हैं मुलाकात : सीएम नीतीश कुमार और उनके साथ बिहार के मंत्री साथ रहेंगे. नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर भी जाएंगे जहां उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. गौरतलब है कि नीतीश कुमार अटल जी की सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं.

महाराष्ट्र के बदले समीकरण से पेंच : सबकुछ ठीक रहा तो मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर की बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित कर मुहर लगा दिया जाएगा. लेकिन दिक्कत की सबसे बड़ी वजह ये है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में दोनों आयोजकों उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. इसी चुनौती को कम करने के लिए भी नीतीश दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ रणनीति पर काम कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.