सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र के रास्ते में हाथी के हमले में जान गंवाने वाले माध्यमिक विद्यालय के छात्र की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
गुरुवार को उत्तर बंगाल का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर कोलकाता लौटते समय मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में संवाददाताओं को संबोधित किया. इस दौरान छात्रा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा सदमा लगा है.
उन्होंने कहा कि ' मैंने सुना है कि छात्र की मां बेहोशी की हालत में है, मैंने परिवार के लोगों से मेरे हेलिकॉप्टर से कोलकाता जाने के लिए कहा है. मैंने एसएसकेएम में आईसीसीयू को तैयार रखने को कहा है.'
उसके बाद ममता ने सफाई देते हुए कहा कि जिस हेलिकॉप्टर से वे मेघालय गई थीं, उन्हें वहां से चले जाना चाहिए. जरूरत पड़ी तो छात्र की मां को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जाएगा (Mamata offers Helicopter). उनके साथ मौजूद मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर नजर रखने का आदेश दिया था.
मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बोस, सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी को भी मृतक के परिवार से मिलने का निर्देश दिया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं के लिए उत्तर बंगाल में हाथियों की संख्या में असामान्य वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि 'मैंने शिक्षा विभाग से कहा है कि यदि आवश्यक हो तो जंगल से सटे क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें पैदल ना जाना पड़े. मैं वन विभाग और पुलिस से मामले पर नजर रखने को कहूंगी.'
पहाड़ी इलाकों में बुलाए गए बंद पर भी मुख्यमंत्री ने सख्त बात कही. ममता ने कहा कि ' हमने बंगाल को बहुत पहले बंद की राजनीति से मुक्त कर दिया है. मैंने 11 साल पहले इस नीति को बंद कर दिया था. अगर विकास ठप है, अगर सड़क बंद है तो काम नहीं चलेगा. मेरी गाड़ी आ जाए तो भी मैं यातायात रोकने के पक्ष में नहीं हूं.. अगर कोई करता है तो मैं तुरंत कदम उठाऊंगी. बंगाल जिस तरह से विकास के लिए आगे बढ़ रहा है वह लोगों के लिए है.'
ममता बनर्जी ने कहा कि, 'दस लोग सड़क जाम करेंगे और हजारों लोगों को परेशानी होगी, ऐसा नहीं चलेगा.'
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में हाथी की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल