कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का शनिवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले असीम बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
बता दें, पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 12,993 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.