नई दिल्ली : बेमौसम बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में जिन किसानों की फ़सल बर्बाद हुई है, उन्हें दिल्ली सरकार मुआवज़ा देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि ऐसे किसानों को 50 हज़ार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसानों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है - 'मैं हूं ना.'
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिनों कुछ किसान उनसे मिलने आए थे. बेमौसम बारिश के चलते इनकी फ़सल बर्बाद हो गई है, जिसके चलते ये लोग परेशान थे. मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि सरकार इनके साथ है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी किसानों को मुआवज़ा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब किसानों के साथ ऐसी दिक़्क़त आई तब हमने 50-50 हज़ार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवज़ा दिया है. जो देशभर में सबसे ज़्यादा है. हम सुनिश्चित करते हैं कि ये सिर्फ़ घोषणा नहीं, बल्कि घोषणा के 3 महीने के भीतर ये पैसा मिल भी जाए. इस बारे में कार्यवाही शुरू भी हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. संबंधित SDM और DM पैमाइश में जुट गए हैं, जोकि दो हफ्तों के भीतर कर ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हफ़्ते बाद राशि वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी और जल्द से जल्द किसानों को यह राशि पहुंच जाएगी.
पढ़ेंः पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र