ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में - पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इसको लेकर अटकलें जारी हैं. धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, निशंक और सतपाल महाराज समेत कई नाम सामने आ रहे हैं.

कई नाम चर्चा में
कई नाम चर्चा में
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:50 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लेने के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. इनमें धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज का नाम शामिल है.

हालांकि रावत की जगह राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात का फैसला आज यहां भाजपा मुख्यालय में राज्य विधायक दल की बैठक में होगा. यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की निगरानी में होगी.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. पौड़ी जिले के पैठनी गांव के रहने वाले 48 वर्षीय रावत अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. बताया जाता है कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी हैं. वह 2017 में पहली बार विधायक बने.

इसके अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी एक प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. महाराज कांग्रेस के पूर्व नेता हैं. वह 2014 में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हरीश रावत से पिछड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.

महाराज पौड़ी जिले के चौबत्ताखाल से विधायक हैं. वह एक आध्यात्मिक गुरु भी हैं जिनके देशभर में प्रशंसक हैं.

पढ़ें- झारखंड की गलती दोहराने से बचने के लिए भाजपा ने रावत को सीएम पद से हटाया

इसके अलावा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल माना जा रहा है.

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लेने के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. इनमें धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज का नाम शामिल है.

हालांकि रावत की जगह राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात का फैसला आज यहां भाजपा मुख्यालय में राज्य विधायक दल की बैठक में होगा. यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की निगरानी में होगी.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. पौड़ी जिले के पैठनी गांव के रहने वाले 48 वर्षीय रावत अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. बताया जाता है कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी हैं. वह 2017 में पहली बार विधायक बने.

इसके अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी एक प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. महाराज कांग्रेस के पूर्व नेता हैं. वह 2014 में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हरीश रावत से पिछड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.

महाराज पौड़ी जिले के चौबत्ताखाल से विधायक हैं. वह एक आध्यात्मिक गुरु भी हैं जिनके देशभर में प्रशंसक हैं.

पढ़ें- झारखंड की गलती दोहराने से बचने के लिए भाजपा ने रावत को सीएम पद से हटाया

इसके अलावा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.