रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के द्वारा समन जारी किए जाने के बाद गुरुवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए रांची के एयपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि सीएम से पूछताछ करने के लिए ईडी के कई वरीय अधिकारी एक दिन पूर्व ही रांची पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः गुरुवार को किसका गुरु रहेगा भारी! सीएम की पेशी को लेकर झारखंड का सियासी पारा है गरम
ईडी के बुलावे पर ईडी के दफ्तर पहुंचे हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरु हो गई है. आपको बता दें कि सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद हेमंत सोरेन गुरुजी को प्रणाम कर ईडी दफ्तर के लिए निकले और अब उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. इससे पहले आपको बता दें कि चर्चा इस बात की भी थी कि मोरहाबादी मैदान में लोगों से मिलेंगे और इस बात की भी चर्चा थी कि लोगों के साथ ही भी दफ्तर जाएंगे. लेकिन हेमंत सोरेन अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.
हालांकि उन्हें छोड़ने के लिए उनके मीडिया सलाहकार पिंटू और उनके भाई बसंत सोरेन भी साथ गए थे. 11 बजकर 55 मिनट पर हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर पहुंचे. उनके साथ जो लोग भी गए थे उन सभी लोगों की गाड़ियां रोड पर ही रोकी गई. सिर्फ हेमंत सोरेन की गाड़ी अंदर गई उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी गए थे जिन्हें बाद में बाहर निकाल दिया गया. हेमंत सोरेन के अंदर जाने के बाद ईडी ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया गया है. ईडी दफ्तर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए और प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में ज्यादा संवेदनशील स्थिति को भांपा था वहां पर रांची एसडीओ सदर ने धारा 144 लगा दिया.