जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में हर इंसान को सामाजिक सुरक्षा देने की मांग पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रदेश सरकार ने आमजन को 10 लाख तक उपचार और इंश्योरेंस की सुविधा दी है. हमने प्रधानमंत्री जी को लिखकर भेजा है कि इस प्रकार की योजना पूरे देश में लागू करवाएं, जिससे हर इंसान को सामाजिक सुरक्षा मिल (CM Gehlot urges PM Modi to launch Chiranjeevi Yojana in India) सके. श्री सत्य साईं हार्ट अस्पताल की ओर से जयपुर में लगाए गए हार्ट शिविर के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही.
'सी स्कीम' के महावीर स्कूल में लगाए गए इस शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 33 लाख परिवार हैं, जिन्हें हमने इस योजना से जुड़ा. लेकिन सरकार केवल स्कीम योजना बनाकर खुश नहीं हो सकती, बल्कि इन योजनाओं का लाभ आम गरीब इंसान तक पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गरीबों तक पहुंचाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सकें. इस दौरान गहलोत ने श्रीसत्य साईं सेवा ट्रस्ट और उससे जुड़े पदाधिकारियों की भी तारीफ की और यह भी कहा कि जिस प्रकार का अस्पताल गुजरात में संचालित किया जा रहा है, ऐसा ही राजस्थान में भी करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को इसका लाभ मिल सके.
क्लाइमेट चेंज के समाधान पर होना चाहिए रिसर्च और काम : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन में एक रिसर्च हुई है जिसमें जानकारी सामने आई कि 75 वर्ष में जो बीमारियां होती थीं, वह वह 50 वर्ष के लोगों को ही होने लग गई, जो चिंताजनक है. मुख्यमंत्री ने कहा आज पूरे विश्व और देश का पर्यावरण लगातार बदलाव हो रहा है जो गर्मी मई और जून में पड़ती थी, वह अब मार्च में पड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण परिवर्तन पर भी रिसर्च और काम होना चाहिए और उसमें सुधार की दृष्टि से क्या काम हो, इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन 2 दिन बाद है, लेकिन कार्यक्रम के दौरान उन छोटे बच्चों ने जिनका पिछले दिनों फिर हार्ट ऑपरेशन हुआ है, उन बच्चों ने एडवांस शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए बच्चों को ऑपरेशन की तारीख का टोकन भी वितरित किया.
पढ़ें : चिरंजीवी योजना में बदलाव के साथ मरीजों को राहत देने की तैयारी, यहां जानें पूरी जानकारी
संविदा कर्मचारियों ने दिया गहलोत को ज्ञापन : कार्यक्रम के बाद बाहर जा रहे मुख्यमंत्री को गेट पर मौजूद संविदा पर तैनात होम्योपैथ और यूनानी चिकित्सकों ने ज्ञापन देकर नियमित करने की मांग की. राजस्थान एनएचएम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले भी कुछ फार्मासिस्ट संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति जारी करवाने का आग्रह किया. यहां आपको बता दें कि संविदा पर तैनात होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों का प्रताप नगर स्थित अस्पताल परिसर में कुछ दिनों से संविदा चिकित्सा कर्मियों को नियमित करने की मांग पर धरना चल रहा है. कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और पूर्व चिकित्सा मंत्री व गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद रहे.