देहरादून: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और रामलला की पहली आरती उतारेंगे. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने राज्य से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए अयोध्या में राज्य अतिथि गृह बनाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उत्तरप्रदेश सरकार से सहमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी अतिथि गृह बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
4000 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा राज्य अतिथि गृह: बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से महीनों पहले उत्तरप्रदेश सरकार को 4000 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया था. जिस पर उत्तरप्रदेश सरकार ने सहमति भी जता दी है. उत्तरप्रदेश सरकार ने राम मंदिर से करीब साढ़े 6 किलोमीटर दूर जमीन उपलब्ध होने की बात कही थी. जिसके बाद शासन स्तर के अधिकारी प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
राज्य अतिथि गृह के लिए सीएम धामी ने दी स्वीकृति: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि अयोध्या राम मंदिर के समीप उत्तराखंड का एक विशाल अतिथि गृह बनाया जाएगा, ताकि उत्तराखंड से जाने वाले लोगों को अयोध्या में ठहरने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: सामान्य भक्त कब से कर सकेंगे भगवान राम के मंदिर के दर्शन, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताई तारीख
जल्द ही शुरू होगी राज्य अतिथि गृह बनाने की प्रक्रिया: राज्य अतिथि गृह के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने गई टीम ने जमीन से जुड़ी जानकारी और प्लान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है. इसके बाद सीएम धामी ने इस भूमि पर एक विशाल अतिथि गृह बनाए जाने पर सहमति जता दी है. ऐसे में जल्द ही पूरा प्लान उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा, ताकि यूपी सरकार उस भूमि को उत्तराखंड सरकार को आवंटित कर दे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार एक विशाल अतिथि गृह बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: रामलला की पहली आरती उतारेंगे पीएम मोदी, लगेगा छप्पन भोग, नगर दर्शन पर निकलेंगे प्रभु श्रीराम