ETV Bharat / bharat

सीएम बघेल की आरएसएस और बीजेपी को चुनौती, नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद कहकर दिखाएं - सीएम बघेल की आरएसएस और बीजेपी को चुनौती

सीएम भूपेश ने देश के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश ने अपने भाषण में जिन्ना, सावरकर समेत संघ पर निशाना साधा. सीएम ने आरएसएस और बीजेपी को चुनौती देते हुआ कहा कि नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोलकर दिखाएं. कांग्रेस आपको देशभक्ति का सर्टिफिकेट देगी.

Chief Minister Bhupesh Baghel
सीएम बघेल की आरएसएस और बीजेपी को चुनौती
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:32 PM IST

रायपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की गौरव यात्रा का आज गांधी मैदान में समापन हुआ .कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ कांग्रेस पीएल पुनिया भी मौजूद (CM Bhupesh told Savarkar and Jinnah responsible for the partition of the country) रहे . इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा "बहुत अच्छा लगता है कि जिनके कार्यालय में कभी तिरंगा नहीं फहरा था. उनके कार्यकाल में तिरंगा लहरा रहा है.बहुत अच्छा लगता है जिनके डीपी में तिरंगा नहीं था अब उनके डीपी में तिरंगा नजर आ रहा है.देशभक्ति के लिए उन्हें प्रमाण देने की आवश्यकता है, हमारे पुरखों ने अपना खून पसीना देश की आजादी के लिए बहाया है. लेकिन ये लोग देश को बांटने में लगे थे.अंग्रेजों की दलाली करने वाले क्या हमें देश भक्ति सिखाएंगे."



देश के विभाजन के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए (CM Bhupesh allegation on Sanwarkar and Jinnah) कहा कि " आप वीर सावरकर का नाम लेते हैं, जब तक वे जेल नहीं गए थे वे क्रांतिकारी थे. इसे स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं . लेकिन जैसे ही कालापानी की सजा में सावरकर को अंडमान निकोबार भेजा गया.उन्होंने अंग्रेजों से दर्जनों बार माफी मांगी. जेल से निकलने के बाद कभी भी अंग्रेजों के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. बल्कि अंग्रेजों के एजेंडे फूट डालो और राज करो की जड़ों को सींचने का काम सावरकर ने किया."

सीएम बघेल का आरएसएस और बीजेपी पर निशाना

दो राष्ट्र जिन्ना ने बनाएं : सीएम भूपेश ने कहा कि "1925 में सावरकर ने दो राष्ट्र होने की बात कही थी. 1937 में मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद जिन्ना ने भी कहा कि 2 राष्ट्र बनना चाहिए. देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना और सावरकर थे. देश का बंटवारा हुआ लाखों लोग बेघर हुए हैं .लाखों जानें गई. बहनों की अस्मिता लूटी गई और इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह सावरकर और जिन्ना है .इसके अलावा कोई दूसरा नहीं है.."



संघ से किया सवाल : मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में संघ से सवाल करते हुए कहा "मैं उनसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूँ. ये अखंड भारत का नक्शा बनाते हैं. उसमें जितनी पड़ोसी देश है उन सब को शामिल किया गया है .पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी है. दूसरे तरफ बात करते हैं. देश के जितने मुसलमान हैं. उन्हें पाकिस्तान भेज दो और पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला दो.आप किसको बेफकूफ समझ रहे हैं. मुसलमानों से इतनी चिढ़ है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मिलाने के बाद तो मुसलमानों की संख्या और बढ़ जाएगी.आप सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें- रायपुर में छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश ने किया सम्मानित


राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट देगी कांग्रेस : भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि " आप गांधी को अपना रहे है. चरखे को अपना रहे है.सरदार पटेल को और तिरंगा झंडा को अपना रहे हैं. यह सब देख कर बहुत अच्छा लगता है. लेकिन एक बात मैं भाजपा और संघ के लोगो से कहना चाहता हूं. एक बार तो नाथूराम गोड़से मुर्दाबाद बोल दो. एक बार नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोल कर बता दो आपके राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र कांग्रेस दे देगी. जो लोग नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं. दूसरी ओर गांधी को अपनाने की बात करते हैं तो यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.महात्मा गांधी ने देने के अलावा कभी लेने का काम नहीं किया. देश के खातिर सब कुछ उन्होंने त्याग किया है. जो अपने घर बार छोड़कर आश्रम में रहने लगे. देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बने रहे इसलिए उन्होंने अपने प्राणों की भी आहुति दी है."

रायपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की गौरव यात्रा का आज गांधी मैदान में समापन हुआ .कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ कांग्रेस पीएल पुनिया भी मौजूद (CM Bhupesh told Savarkar and Jinnah responsible for the partition of the country) रहे . इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा "बहुत अच्छा लगता है कि जिनके कार्यालय में कभी तिरंगा नहीं फहरा था. उनके कार्यकाल में तिरंगा लहरा रहा है.बहुत अच्छा लगता है जिनके डीपी में तिरंगा नहीं था अब उनके डीपी में तिरंगा नजर आ रहा है.देशभक्ति के लिए उन्हें प्रमाण देने की आवश्यकता है, हमारे पुरखों ने अपना खून पसीना देश की आजादी के लिए बहाया है. लेकिन ये लोग देश को बांटने में लगे थे.अंग्रेजों की दलाली करने वाले क्या हमें देश भक्ति सिखाएंगे."



देश के विभाजन के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए (CM Bhupesh allegation on Sanwarkar and Jinnah) कहा कि " आप वीर सावरकर का नाम लेते हैं, जब तक वे जेल नहीं गए थे वे क्रांतिकारी थे. इसे स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं . लेकिन जैसे ही कालापानी की सजा में सावरकर को अंडमान निकोबार भेजा गया.उन्होंने अंग्रेजों से दर्जनों बार माफी मांगी. जेल से निकलने के बाद कभी भी अंग्रेजों के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. बल्कि अंग्रेजों के एजेंडे फूट डालो और राज करो की जड़ों को सींचने का काम सावरकर ने किया."

सीएम बघेल का आरएसएस और बीजेपी पर निशाना

दो राष्ट्र जिन्ना ने बनाएं : सीएम भूपेश ने कहा कि "1925 में सावरकर ने दो राष्ट्र होने की बात कही थी. 1937 में मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद जिन्ना ने भी कहा कि 2 राष्ट्र बनना चाहिए. देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना और सावरकर थे. देश का बंटवारा हुआ लाखों लोग बेघर हुए हैं .लाखों जानें गई. बहनों की अस्मिता लूटी गई और इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह सावरकर और जिन्ना है .इसके अलावा कोई दूसरा नहीं है.."



संघ से किया सवाल : मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में संघ से सवाल करते हुए कहा "मैं उनसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूँ. ये अखंड भारत का नक्शा बनाते हैं. उसमें जितनी पड़ोसी देश है उन सब को शामिल किया गया है .पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी है. दूसरे तरफ बात करते हैं. देश के जितने मुसलमान हैं. उन्हें पाकिस्तान भेज दो और पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला दो.आप किसको बेफकूफ समझ रहे हैं. मुसलमानों से इतनी चिढ़ है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मिलाने के बाद तो मुसलमानों की संख्या और बढ़ जाएगी.आप सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें- रायपुर में छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश ने किया सम्मानित


राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट देगी कांग्रेस : भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि " आप गांधी को अपना रहे है. चरखे को अपना रहे है.सरदार पटेल को और तिरंगा झंडा को अपना रहे हैं. यह सब देख कर बहुत अच्छा लगता है. लेकिन एक बात मैं भाजपा और संघ के लोगो से कहना चाहता हूं. एक बार तो नाथूराम गोड़से मुर्दाबाद बोल दो. एक बार नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोल कर बता दो आपके राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र कांग्रेस दे देगी. जो लोग नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं. दूसरी ओर गांधी को अपनाने की बात करते हैं तो यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.महात्मा गांधी ने देने के अलावा कभी लेने का काम नहीं किया. देश के खातिर सब कुछ उन्होंने त्याग किया है. जो अपने घर बार छोड़कर आश्रम में रहने लगे. देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बने रहे इसलिए उन्होंने अपने प्राणों की भी आहुति दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.