नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की, जिस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक, बघेल ने सुबह के समय प्रियंका गांधी से मुलाकात की और फिर शाम के समय सोनिया गांधी से मुलाकात की.
आज की बैठक में संगठन को चुनाव में कैसे प्रवेश करना है, किन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाना है, चुनाव प्रचार कैसे करना है और चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना पर नेताओं के बीच चर्चा हुई है. कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के तुरंत बाद सीएम भूपेश बघेल शाम को रायपुर के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं, खासकर प्रियंका गांधी के साथ बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा संगठन एवं छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
बघेल कई बार कर चुके हैं यूपी का दौरा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम बघेल को कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया था. जिसके बाद वह बीते एक महीने में चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. सीएम बघेल लखीमपुर हिंसा के बाद लखीमपुर खीरी भी गए थे. सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ गोरखपुर और वाराणसी में रैलियों को संबोधित किया था.
लखनऊ यात्रा के एक दिन पहले हुई बैठक
यह बैठक प्रियंका गांधी की लखनऊ यात्रा से एक दिन पहले हुई है. जहां उन्होंने पार्टी की कांग्रेस पार्टी की तरफ से पदयात्रा और प्रगति यात्रा पर चर्चा की.
पढ़ें- हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर, भाजपा और RSS ने फैलाई नफरत : राहुल