ETV Bharat / bharat

नान घोटाले और चिटफंड स्कैम पर सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, जांच की मांग

CM Bhupesh Baghel letter to ED on nan scam सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले पर ईडी को पत्र लिखा और इस केस में जांच की मांग की है. सीएम ने इस पत्र में रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.nan scam in chhattisgarh

nan scam in chhattisgarh
सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:55 PM IST

रायपुर: CM Bhupesh Baghel letter to ED on nan scam सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि "नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की ईडी से जांच कराए जाने की मांग को लेकर मैने ईडी को पत्र लिखा है. इन दोनों घोटाले पर मैंने जांच की मांग की है. इसके अलावा नान मामले में सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं. इसके अलावा कथित डायरी में किन किन लोगों के नाम शामिल हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए"chhattisgarh chit fund scam

सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र

रमन सिंह पर सीएम बघेल का बड़ा आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "2004 से 2015 के दौरान यह घोटाला हुआ. जिसमें उस समय सीएम रमन सिंह थे और उनके कहने पर ही एसीबी के ऑफिसर्स ने इन घोटालों के आरोपियों को बचाने का काम किया. आरोपियों से जो कागजात मिले उसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम सामने आया . लेकिन न तो इसका पता लगाया गया और न ही कार्रवाई की गई"nan scam in chhattisgarh . सीएम ने कहा कि "ईडी को आज मैंने दो पत्र लिखा है. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर लिखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोई भी राजनीतिक दल का हो निष्पक्ष जांच होना चाहिए. मैंने ईडी को आज पत्र लिखा है की नान घोटाले में आए सीएम मैडम, सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं. ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जांच अधिकारियों ने मीडिया के सामने आकर कहा था. पैसा उस डोमेन में गया है जहां हम जा नहीं सकते. जांच नहीं कर सकते. बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी." इसके अलावा सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि "छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ का चिटफंड घोटाला हुआ है. उसकी भी जांच कराई जाए. पिछले सरकार में रोजगार मेला का आयोजन कर एजेंटों को नियुक्ति पत्र दिया था". उन्होंने दोनों मुद्दे पर जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: नान घोटाले में ईडी बताए, कौन है सीएम सर और कौन है सीएम मैडम: सीएम भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र: सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखा है. इस मुद्दे पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "मैंने ईडी, प्रवर्तन निदेशालय को दो पत्र लिखे हैं. इन लेटर में मैंने नान घोटाले और चिटफंड स्कैम के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नान घोटाले में जो सीएम सर और सीएम मैडम का नाम आया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए". सीएम ने कहा कि "मेरे पत्र लिखने के 15 दिन बाद भी अगर ईडी जांच नहीं करती है. तो हम कोर्ट जाएंगे. कोर्ट में इन मुद्दों पर याचिका दायर की जाएगी"

रायपुर: CM Bhupesh Baghel letter to ED on nan scam सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि "नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की ईडी से जांच कराए जाने की मांग को लेकर मैने ईडी को पत्र लिखा है. इन दोनों घोटाले पर मैंने जांच की मांग की है. इसके अलावा नान मामले में सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं. इसके अलावा कथित डायरी में किन किन लोगों के नाम शामिल हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए"chhattisgarh chit fund scam

सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र

रमन सिंह पर सीएम बघेल का बड़ा आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "2004 से 2015 के दौरान यह घोटाला हुआ. जिसमें उस समय सीएम रमन सिंह थे और उनके कहने पर ही एसीबी के ऑफिसर्स ने इन घोटालों के आरोपियों को बचाने का काम किया. आरोपियों से जो कागजात मिले उसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम सामने आया . लेकिन न तो इसका पता लगाया गया और न ही कार्रवाई की गई"nan scam in chhattisgarh . सीएम ने कहा कि "ईडी को आज मैंने दो पत्र लिखा है. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर लिखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोई भी राजनीतिक दल का हो निष्पक्ष जांच होना चाहिए. मैंने ईडी को आज पत्र लिखा है की नान घोटाले में आए सीएम मैडम, सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं. ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जांच अधिकारियों ने मीडिया के सामने आकर कहा था. पैसा उस डोमेन में गया है जहां हम जा नहीं सकते. जांच नहीं कर सकते. बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी." इसके अलावा सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि "छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ का चिटफंड घोटाला हुआ है. उसकी भी जांच कराई जाए. पिछले सरकार में रोजगार मेला का आयोजन कर एजेंटों को नियुक्ति पत्र दिया था". उन्होंने दोनों मुद्दे पर जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: नान घोटाले में ईडी बताए, कौन है सीएम सर और कौन है सीएम मैडम: सीएम भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र: सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखा है. इस मुद्दे पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "मैंने ईडी, प्रवर्तन निदेशालय को दो पत्र लिखे हैं. इन लेटर में मैंने नान घोटाले और चिटफंड स्कैम के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नान घोटाले में जो सीएम सर और सीएम मैडम का नाम आया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए". सीएम ने कहा कि "मेरे पत्र लिखने के 15 दिन बाद भी अगर ईडी जांच नहीं करती है. तो हम कोर्ट जाएंगे. कोर्ट में इन मुद्दों पर याचिका दायर की जाएगी"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.