रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग और रायगढ़ जिले के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के लगातार ट्वीट किए जाने पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि रमन सिंह अभी खाली बैठे हुए हैं इसलिए ट्वीट कर रहे हैं. रमन सिंह नकली किसान हैं. वह जितना भी प्रयास कर लें, सफल नहीं हो सकते हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसाते हुए कहा कि रमन सिंह अभी खाली बैठे हैं. उनके पास कोई काम नहीं है, दिल्ली में भी उन्हें कोई काम नहीं देता. अभी 5 राज्यों के चुनाव होने वाले हैं उनकी ड्यूटी कहीं नहीं लगी है इसलिए बैठे-बैठे ट्वीट कर रहे हैं.
कभी धान खरीदी पर ट्वीट करते हैं, कभी कमीशनखोरी पर, वह अपने समय को याद कर रहे हैं. वे छतीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सवाल खड़े करते हैं और खुद भी धान बेचते हैं.
सभी बीजेपी के नेता धान खरीदी का बोनस भी ले रहे हैं. या तो वे केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानून का विरोध करें या राज्य सरकार ने जो योजना बनाई है उसका समर्थन करते हैं, उनको इस बात को साफ साफ बताना चाहिए. केंद्र सरकार ने बोनस देने के लिए राज्य सरकारों को मना किया है, वह गलत है या नहीं, रमन सिंह बताएं.
पढ़ें- सियासी रंग ले रहा शेल्टर होम केस, उच्चस्तरीय जांच के सवाल को टाल गए सीएम
पटकू कब पहनेंगे रमन सिंह ?
छत्तीसगढ़ में किसान और धान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. किसान के समर्थन में विपक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में भाजपा ने भी शुक्रवार को राजधानी में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया था. इस दौरान भाजपा सह प्रदेश प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी के नेताओं ने गमछा लिया हुआ था.
इस पर सीएम ने कहा कि रमन सिंह 2 गमछा लिए हुए थे. उन्हें बताना पड़ रहा है कि वे किसान हैं. रमन सिंह सिर पर और गले पर गमछा लगाए हुए थे. वो लगाएं, अच्छी बात है. अब बताएं कि किसानों की तरह पटकू कब पहनेंगे ? तीसरा गमछा जो कमर में पहनते हैं, वह कब पहनेंगे.