ETV Bharat / bharat

Rajasthan : CM अशोक गहलोत का तंज- राजस्थान में कांग्रेस की लड़ाई बीजेपी से नहीं ईडी से है

ED Raid in Rajasthan, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी के जरिए लड़ रही है.

Ashok Gehlot targets BJP over ED Raids
Ashok Gehlot targets BJP over ED Raids
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:15 PM IST

ईडी छापों को लेकर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा मुख्यालय पर राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि बीजेपी ईडी के माध्यम से लड़ रही है. अगर भाजपा के राजनेताओं में दम है तो सामने आकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है. वहीं, सीएम ने किशनगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में जनसभा की.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी हमारे पिक्चर में नहीं है. राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है. ईडी के अधिकारी हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पीछे पडे़ हुऐ हैं. उनके दोनों बेटों को दिल्ली बुला लिया, मेरे बेटे को भी दिल्ली बुला लिया है, जबकी उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी. शिकायत देने वाले बीजेपी के राजनेता हैं, फिर भी हमें नोटिस देकर बुला रहे हैं.

पढ़ें. IAS सुबोध अग्रवाल समेत PHED अधिकारियों पर ईडी का सर्च एक्शन: 48 लाख की नकदी, 1.73 करोड़ का बैंक बैलेंस फ्रिज

आर्थिक अपराध करने वालों पर हो कार्रवाईः सीएम गहलोत ने कहा कि इनकम टेक्स, ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंदन में बैठे विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चौकसे पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बीजेपी देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भी इनकम टैक्स व ईडी का उपयोग कर रही है. अगर इसी प्रकार चुनी हुई सरकारी गिरेंगी तो लोकतंत्र कहां जाएगा.

वोट का अधिकार नहीं हो तो कौन पूछेगाः सीएम गहलोत ने कहा कि आज लोकतंत्र के कारण ही आप लोग यहां बैठे हुए हो. लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है, हम राजनेता जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं. जनता को एक वोट का अधिकार मिला हुआ है, इसीलिए हम राजनेता आपके सामने हाथ जोड़ते हैं. अगर वोट का अधिकार नहीं हो तो गरीब आदमियों को कौन पूछेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र के अधिकार को खत्म करना चाहती है, देश में लोकतंत्र खतरे में है. बीजेपी ईडी के माध्यम से लड़ाई लड़ रही है, अगर उनमें दम है तो काम के मुद्दे पर सामने आओ और राजनीतिक मैदान में मुकाबला करो. गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने को लेकर अपील भी की. इस दौरान मंडल से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आसींद से कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा, सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, मांडलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ आदि मौजूद रहे.

पढ़ें. IT Raid In Rajasthan : बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर IT की रेड, बड़े पैमाने पर काली कमाई का खुलासा

किशनगढ़ में भी की सभाः सीएम अशोक गहलोत ने किशनगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में रविंद्र रंगमंच पर जनसभा को संबोधित किया. वहीं, जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विकास चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राजस्थान के लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक युवा नौजवान को पार्टी में शामिल करवाया और अब बारी आपकी है. साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला. वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ईआरसीपी योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर कई बार केंद्र को पत्र लिख दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. अब राज्य स्तर पर इस योजना का काम शुरू कर दिया गया है.

ईडी छापों को लेकर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा मुख्यालय पर राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि बीजेपी ईडी के माध्यम से लड़ रही है. अगर भाजपा के राजनेताओं में दम है तो सामने आकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है. वहीं, सीएम ने किशनगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में जनसभा की.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी हमारे पिक्चर में नहीं है. राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है. ईडी के अधिकारी हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पीछे पडे़ हुऐ हैं. उनके दोनों बेटों को दिल्ली बुला लिया, मेरे बेटे को भी दिल्ली बुला लिया है, जबकी उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी. शिकायत देने वाले बीजेपी के राजनेता हैं, फिर भी हमें नोटिस देकर बुला रहे हैं.

पढ़ें. IAS सुबोध अग्रवाल समेत PHED अधिकारियों पर ईडी का सर्च एक्शन: 48 लाख की नकदी, 1.73 करोड़ का बैंक बैलेंस फ्रिज

आर्थिक अपराध करने वालों पर हो कार्रवाईः सीएम गहलोत ने कहा कि इनकम टेक्स, ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंदन में बैठे विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चौकसे पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बीजेपी देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भी इनकम टैक्स व ईडी का उपयोग कर रही है. अगर इसी प्रकार चुनी हुई सरकारी गिरेंगी तो लोकतंत्र कहां जाएगा.

वोट का अधिकार नहीं हो तो कौन पूछेगाः सीएम गहलोत ने कहा कि आज लोकतंत्र के कारण ही आप लोग यहां बैठे हुए हो. लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है, हम राजनेता जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं. जनता को एक वोट का अधिकार मिला हुआ है, इसीलिए हम राजनेता आपके सामने हाथ जोड़ते हैं. अगर वोट का अधिकार नहीं हो तो गरीब आदमियों को कौन पूछेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र के अधिकार को खत्म करना चाहती है, देश में लोकतंत्र खतरे में है. बीजेपी ईडी के माध्यम से लड़ाई लड़ रही है, अगर उनमें दम है तो काम के मुद्दे पर सामने आओ और राजनीतिक मैदान में मुकाबला करो. गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने को लेकर अपील भी की. इस दौरान मंडल से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आसींद से कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा, सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, मांडलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ आदि मौजूद रहे.

पढ़ें. IT Raid In Rajasthan : बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर IT की रेड, बड़े पैमाने पर काली कमाई का खुलासा

किशनगढ़ में भी की सभाः सीएम अशोक गहलोत ने किशनगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में रविंद्र रंगमंच पर जनसभा को संबोधित किया. वहीं, जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विकास चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राजस्थान के लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक युवा नौजवान को पार्टी में शामिल करवाया और अब बारी आपकी है. साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला. वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ईआरसीपी योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर कई बार केंद्र को पत्र लिख दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. अब राज्य स्तर पर इस योजना का काम शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.