जयपुर/बांसवाड़ा. राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर रहे. इस दौरान करीब 40 दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बाहर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्हीलचेयर पर ही बांसवाड़ा में मानगढ़ धाम पहुंचे और उन्होंने अपनी बात भी व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही रखी. हालांकि, राहुल गांधी को माला पहनाने और मोबाइल वितरण के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खड़े हुए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग टीएसपी क्षेत्र के बाहर के शिक्षकों की जगह स्थानीय आदिवासियों को नियुक्ति देने का ऐलान करते हुए कहा कि टीएसपी क्षेत्र की सबसे बड़ी डिमांड है कि यहां टीएसपी के बाहर के लोग नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 2 हजार उन शिक्षकों का तबादला किया जाएगा जो बाहर के हैं और उनकी जगह आदिवासी छात्रों को मौका मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने मांबाड़ी क्षेत्र भी पूरे आदिवासी क्षेत्रों में खोलने का भी ऐलान किया.
राजस्थान में 50 हजार की जगह अब 1 लाख आदिवासी और एससी-एसटी छात्र हॉस्टल में रहेंगे. इसके लिए हॉस्टलों का Expansion किया जाएगा. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी की मंशा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, तो हम भी चाहते हैं कि जातिगत जनगणना राजस्थान से शुरू हो और जिसका जितना अधिकार है उसे उतना अधिकार मिले. इस दौरान गहलोत ने राहुल गांधी के सामने यह दावा किया कि इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी.
-
आसमान से दिखाता राजस्थान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर ओर बस 'मोहब्बत की दुकान' pic.twitter.com/07zQD25cXT
">आसमान से दिखाता राजस्थान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2023
हर ओर बस 'मोहब्बत की दुकान' pic.twitter.com/07zQD25cXTआसमान से दिखाता राजस्थान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2023
हर ओर बस 'मोहब्बत की दुकान' pic.twitter.com/07zQD25cXT
पायलट बोले- कर्नाटक, हिमाचल के बाद राजस्थान समेत चारों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार : बुधवार की सभा में राहुल गांधी के पहुंचने के बाद पांच नेताओं के भाषण हुए, जिनमें सचिन पायलट का भी नाम शामिल था. सचिन पायलट ने भी यह दावा किया कि सरकार और संगठन अच्छा काम कर रहे हैं. राजस्थान में ही नहीं, बल्कि चारों चुनावी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पायलट ने कहा कि भाजपा आपस में झगड़ा करवा वोट लेने का काम करती है. हमने हिमाचल और कर्नाटक में सरकार बनाई, अब समय आ गया है कि इस डबल इंजन वाली सरकार का इंजन ही फेल कर दिया जाए.
मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बैठे राहुल के अगल-बगल : राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद बांसवाड़ा से किया. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसमें साफ दिखाई दिया कि राहुल गांधी के बगल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं, बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को जगह मिली. राहुल गांधी ने मानगढ़ धाम पहुंचते ही पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी को आदिवासी जैकेट पहनाई गई तो राहुल गांधी ने ही महिलाओं को मोबाइल वितरण योजना की शुरुआत की. मंच पर सचिन पायलट को भी जगह मिली, लेकिन राहुल गांधी जब सवाई स्थल पहुंचे तो राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट भी नजर आए.
राहुल बोले- मैं आपका सिपाही, दिल्ली रहता हूं, लेकिन जब चाहे बुला लो : राहुल गांधी ने मानगढ़ सभा में अपनी बात रखते हुए आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका सिपाही हूं. दिल्ली में रहता हूं, लेकिन जब भी आप चाहो मुझे राजस्थान और अपने घरों में बुला सकते हो. उन्होंने कहा कि मुझसे पूछो, हमारी सरकार से पूछो, हम दिल से आदिवासियों की मदद करना चाहते हैं. उन्होंने इस दौरान राजस्थान सरकार कि चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को देश की सबसे बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम बताया, साथ ही कहा कि कालीबाई स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री कोचिंग योजना, फ्री एंट्रेंस एग्जाम, एससी-एसटी डेवलपमेंट फंड 500 करोड़ से 1000 करोड़ करना, पुरानी पेंशन स्कीम, गिग वर्कर वेलफेयर एक्ट लाकर ओला, उबर चलाने वालों को भी राहत देने का काम किया.
ओबीसी आरक्षण करेंगे 21 से बढ़ाकर 27 फीसदीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की बांसवाड़ा मानगढ़ धाम में हुई जनसभा में जातिगत जनगणना की बात तो कही ही. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही ओबीसी आरक्षण को 21% से बढ़ाकर 27% करने की मांग को भी पूरा करने की ओर इशारा किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अभी राजस्थान में 21% आरक्षण है और लंबे समय से यह मांग चली आ रही है कि इसे बढ़ाकर 27% किया जाए. गहलोत ने कहा कि हम इस सोच पर काम कर रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण को 27% किया जाए, जिसमें 6% आरक्षण मूल ओबीसी के लिए अलग से कर दिया जाएं. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने की मंशा जताकर, एक बड़ा मास्टर स्ट्रॉक खेल दिया है.