दिल्ली/जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पहुंच मुलाकात की. इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे. वहीं, मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अशोक गहलोत ने कहा कि दो दिन पहले हुए जयपुर वाकया ने उन्हें हिलाकर रख दिया. यह दुखद घटना रही, जिसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं और इसके लिए मैंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है.
अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम पद के लिए एक लाइन का प्रस्ताव नहीं पास करा पाने के लिए विधायक दल का नेता होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (gehlot will not contest for Congress President) नहीं लड़ूंगा. वहीं, सीएम बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी.
पढ़ें : गहलोत कैंप के नेताओं का अजय माकन पर बड़ा आरोप- मानेसर गैंग के छुपाए पाप
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं, लेकिन राजस्थान के घटनाक्रम से (rajasthan political crisis) गलत संदेश गया है. जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आलाकमान के हर फैसले को मानने के लिए तैयार हूं.
पढ़ें : राजस्थान में सियासी संकट के बीच समर्थकों को सेट करने में जुटे सीएम गहलोत, जानें इसके पीछे की वजह