ETV Bharat / bharat

मेरा अपराध है कि मैंने दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ाई लड़ी : केजरीवाल - पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की मांग को 'बढ़ाचढ़ा' कर बताए जाने वाली एक रिपोर्ट के सामने आने पर भाजपा के 'आपराधिक लापरवाही' के आरोपों का सामना करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनका 'अपराध' केवल इतना है कि उन्होंने दो करोड़ लोगों को सांसें देने के लिए लड़ाई लड़ी.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी केजरीवाल सरकार पर लगातार हमले करने में जुटी हुई है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

  • मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा

    जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया

    लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मेरा गुनाह है कि मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा जब आप चुनावी रैली कर रहे थे. मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतजाम कर रहा था. लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.

वहीं इस मामले में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने का कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट कमेटी ने बनाई ही नहीं है. ऐसा लगता है कि यह रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय में बैठकर बनाई है.

'झूठी रिपोर्ट दिखाना बीजेपी की पुरानी आदत'

अगर ऐसी रिपोर्ट है तो दिखाएं बीजेपी नेता
सौरभ भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने कमेटी के मेंबर से बात की है. उनका कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट बनी ही नहीं है. जो रिपोर्ट भाजपा के नेता दिखा रहे हैं वह रिपोर्ट उन्होंने खुद बीजेपी के हेड क्वार्टर में बैठकर बनाई है. मैं भाजपा के नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर कोई ऐसी रिपोर्ट है तो वह उसे दिखाएं जिसमें कमेटी के मेंबर के हस्ताक्षर हों.

ये भी पढ़ें- नहीं है कोई ऑक्सीजन कमेटी की रिपोर्ट, झूठ बोल रहे हैं भाजपा के नेता: मनीष सिसोदिया

भाजपा नेताओं द्वारा पेश रिपोर्ट के ऊपर कमेटी के मेंबर का कोई हस्ताक्षर नहीं हैं. यह बीजेपी का प्रोपेगेंडा है. यह संभव ही नहीं है कि कोरोना की पीक के दौरान सैकड़ों अस्पताल ऑक्सीजन की झूठी डिमांड करें. सब चीजें रिकॉर्ड पर मौजूद हैं. उस समय सैकड़ों अस्पताल द्वारा रोजाना एसओएस के मैसेज भेजे जाते थे कि उनके अस्पताल में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन मौजूद है.

कई अस्पताल हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट गए, जिसके रिकॉर्ड मौजूद हैं. इसके अंदर तो एक सच है जिसे भाजपा के नेता झूठ में नहीं बदल सकते. दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी क्योंकि केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं दी और यह सच पूरी दिल्ली ने देखा है. कोर्ट द्वारा फटकार लगाने के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की.

ये भी पढ़ें- SC ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन

केंद्र सरकार को लगी थी कड़ी फटकार
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन नहीं दी. यह बात दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कही है. जो याचिका कोर्ट में दायर की गईं वह दिल्ली सरकार के याचिका नहीं थे बल्कि विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थीं. जिन लोगों के घर के मरीज मर रहे थे वह लोग अदालत गए थे.

झूठी रिपोर्ट दिखाना बीजेपी की पुरानी आदत
झूठी रिपोर्ट पेश करने पर कानूनी कार्रवाई करने के विकल्प से जुड़े सवाल के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सब जानते हैं कि यह बीजेपी की पुरानी आदत है. सब जानते हैं कि भाजपा हमेशा से झूठी रिपोर्ट पेश करते आई है. लोगों में दंगा कराना लड़ाई कराना उनकी आदत रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी केजरीवाल सरकार पर लगातार हमले करने में जुटी हुई है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

  • मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा

    जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया

    लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मेरा गुनाह है कि मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा जब आप चुनावी रैली कर रहे थे. मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतजाम कर रहा था. लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.

वहीं इस मामले में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने का कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट कमेटी ने बनाई ही नहीं है. ऐसा लगता है कि यह रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय में बैठकर बनाई है.

'झूठी रिपोर्ट दिखाना बीजेपी की पुरानी आदत'

अगर ऐसी रिपोर्ट है तो दिखाएं बीजेपी नेता
सौरभ भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने कमेटी के मेंबर से बात की है. उनका कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट बनी ही नहीं है. जो रिपोर्ट भाजपा के नेता दिखा रहे हैं वह रिपोर्ट उन्होंने खुद बीजेपी के हेड क्वार्टर में बैठकर बनाई है. मैं भाजपा के नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर कोई ऐसी रिपोर्ट है तो वह उसे दिखाएं जिसमें कमेटी के मेंबर के हस्ताक्षर हों.

ये भी पढ़ें- नहीं है कोई ऑक्सीजन कमेटी की रिपोर्ट, झूठ बोल रहे हैं भाजपा के नेता: मनीष सिसोदिया

भाजपा नेताओं द्वारा पेश रिपोर्ट के ऊपर कमेटी के मेंबर का कोई हस्ताक्षर नहीं हैं. यह बीजेपी का प्रोपेगेंडा है. यह संभव ही नहीं है कि कोरोना की पीक के दौरान सैकड़ों अस्पताल ऑक्सीजन की झूठी डिमांड करें. सब चीजें रिकॉर्ड पर मौजूद हैं. उस समय सैकड़ों अस्पताल द्वारा रोजाना एसओएस के मैसेज भेजे जाते थे कि उनके अस्पताल में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन मौजूद है.

कई अस्पताल हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट गए, जिसके रिकॉर्ड मौजूद हैं. इसके अंदर तो एक सच है जिसे भाजपा के नेता झूठ में नहीं बदल सकते. दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी क्योंकि केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं दी और यह सच पूरी दिल्ली ने देखा है. कोर्ट द्वारा फटकार लगाने के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की.

ये भी पढ़ें- SC ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन

केंद्र सरकार को लगी थी कड़ी फटकार
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन नहीं दी. यह बात दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कही है. जो याचिका कोर्ट में दायर की गईं वह दिल्ली सरकार के याचिका नहीं थे बल्कि विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थीं. जिन लोगों के घर के मरीज मर रहे थे वह लोग अदालत गए थे.

झूठी रिपोर्ट दिखाना बीजेपी की पुरानी आदत
झूठी रिपोर्ट पेश करने पर कानूनी कार्रवाई करने के विकल्प से जुड़े सवाल के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सब जानते हैं कि यह बीजेपी की पुरानी आदत है. सब जानते हैं कि भाजपा हमेशा से झूठी रिपोर्ट पेश करते आई है. लोगों में दंगा कराना लड़ाई कराना उनकी आदत रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.