नई दिल्ली : बीते 20 अप्रैल को कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन को अब अनलॉक करने की तैयारी हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि सोमवार यानि 31 मई से यहां कंस्ट्रक्शन और फैक्टरी संबंधित कामों की इजाजत दी जा रही है. इसके बाद अब प्रत्येक हफ्ते एक्सपर्ट्स और लोगों के सुझावों के आधार पर दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एलजी की अध्यक्षता में हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में अनलॉक संबंधी यह निर्णय लिया गया है. सबसे पहले देहाड़ी और प्रवासी मजदूरों पर ध्यान देना है. पहले 1 हफ्ते के लिए कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्रियों को खोला जाएगा. हालांकि, यहां पर सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. ये दिल्ली के लोगों की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 में लगभग 1.5 फीसदी संक्रमण दर हो गई है तो वहीं 1100 के करीब मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों के बेड भी अब खाली हो रहे हैं. यह समय अनलॉकिंग का है क्योंकि ऐसा ना हो कि कोरोना से बच जाए और लोग भुखमरी से मर जाएं.
ये भी पढ़ें : DRDO की कोविड-19 की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग
मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को खोला जाएगा लेकिन ऐसा ना हो कि कोरोना दोबारा बढ़ने लगे. यदि ऐसा होता है तो इस प्रक्रिया को बीच में ही रोकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी एहतियात को जरूर बरतें नहीं तो दोबारा लॉकडाउन की स्थिति न आए. उन्होंने सलाह दी कि जबतक ज़रूरत न हो तब तक घर से बाहर न निकलें.