ETV Bharat / bharat

Exam And Bhojpuri Song : क्लास में चल रहा था पवन सिंह का गाना 'पियर फराक वाली...' छात्र दे रहे थे 11वीं की परीक्षा - Higher Secondary School Bowri sarai

टीवी पर पवन सिंह का गाना चल रहा है और परीक्षा हॉल में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी नाचते गाते हुए 11वीं की परीक्षा दे रहे हैं. इस दौरान मोबाइल के सहारे मजे से नकल भी की जा रही है. जिसको जहां मन कर रहा है वो वहां जाकर बैठ सकता है. कुछ स्टूडेंट्स तो पूरे समय टीवी के पास ही डटे रहे. बिहार के नालंदा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Exam And Bhojpuri Song
Exam And Bhojpuri Song
author img

By

Published : May 10, 2023, 3:10 PM IST

Updated : May 10, 2023, 6:04 PM IST

देखें रिपोर्ट.

नालंदा: परीक्षा के दौरान कई तरह की पाबंदियां और सख्तियों का परीक्षार्थियों को पालन करना होता है. मसलन मोबाइल फोन परीक्षा हॉल में ले जाना वर्जित होता है. परीक्षा केंद्र में नकल को रोकने के लिए कई तरह के तगड़े इंतजाम होते हैं. लेकिन बिहार के नालंदा में परीक्षार्थी हाथों में मोबाइल लिए, भोजपुरी गानों पर झूमते हुए परीक्षा देते दिखे. स्मार्ट क्लास के तहत लगे टीवी में भोजपुरी गाना लगा दिया गया. इस दौरान एक्जाम के तमाम गाइडलाइन को भूला दिया गया. अब इस वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें- VIDEO: ये हैं बिहार के रंगीन टीचर.. बच्चों के साथ बैठकर देखते हैं अश्लील गाने, शिक्षा विभाग में हड़कंप

नालंदा के सरकारी स्कूल में भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा: 11वीं की परीक्षा का ये वायरल वीडियो इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का बताया जाता है. परीक्षा देने के दौरान नियमों को ताक पर रखने का वीडियो सोमवार का है. सोमवार को 11वीं की परीक्षा के तहत बायोलॉजी की परीक्षा ली जा रही थी. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चे एक दूसरे के पास-पास बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. सभी के हाथों में मोबाइल फोन है. इस दौरान कुछ बच्चे स्मार्ट टीवी पर भोजपुरी गाने लगाकर इंजॉय भी करते देखे गए. इसी दौरान परीक्षा हॉल में मौजूद किसी बच्चे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करते दिए परीक्षार्थी: परीक्षा के समय परीक्षा हॉल में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. बच्चे भोजपुरी गानों पर झूमते हुए परीक्षा दे रहे थे. भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा देने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब स्कूल के प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.

"वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इस्लामपुर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा." - केशव प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट.

नालंदा: परीक्षा के दौरान कई तरह की पाबंदियां और सख्तियों का परीक्षार्थियों को पालन करना होता है. मसलन मोबाइल फोन परीक्षा हॉल में ले जाना वर्जित होता है. परीक्षा केंद्र में नकल को रोकने के लिए कई तरह के तगड़े इंतजाम होते हैं. लेकिन बिहार के नालंदा में परीक्षार्थी हाथों में मोबाइल लिए, भोजपुरी गानों पर झूमते हुए परीक्षा देते दिखे. स्मार्ट क्लास के तहत लगे टीवी में भोजपुरी गाना लगा दिया गया. इस दौरान एक्जाम के तमाम गाइडलाइन को भूला दिया गया. अब इस वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें- VIDEO: ये हैं बिहार के रंगीन टीचर.. बच्चों के साथ बैठकर देखते हैं अश्लील गाने, शिक्षा विभाग में हड़कंप

नालंदा के सरकारी स्कूल में भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा: 11वीं की परीक्षा का ये वायरल वीडियो इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का बताया जाता है. परीक्षा देने के दौरान नियमों को ताक पर रखने का वीडियो सोमवार का है. सोमवार को 11वीं की परीक्षा के तहत बायोलॉजी की परीक्षा ली जा रही थी. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चे एक दूसरे के पास-पास बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. सभी के हाथों में मोबाइल फोन है. इस दौरान कुछ बच्चे स्मार्ट टीवी पर भोजपुरी गाने लगाकर इंजॉय भी करते देखे गए. इसी दौरान परीक्षा हॉल में मौजूद किसी बच्चे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करते दिए परीक्षार्थी: परीक्षा के समय परीक्षा हॉल में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. बच्चे भोजपुरी गानों पर झूमते हुए परीक्षा दे रहे थे. भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा देने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब स्कूल के प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.

"वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इस्लामपुर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा." - केशव प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Last Updated : May 10, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.