सिवान : बिहार के सिवान में एक नाबालिग छात्र ने अपने ही क्लास के छात्र को पीट पीटकर मार डाला. दोनों किसी बात को लेकर क्लास में ही उलझ गए. मामला इतना बढ़ा कि छात्र ने अपने दूसरे साथी को बेदम होने तक पीटा. स्कूल के छात्रों ने जब शोर शराबा किया तब जाकर क्लास के शिक्षक मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. स्कूल के स्टाफ ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: 7 साल के बच्चे की स्कूल में बेरहम पिटाई, हलक में अटक गई सांस
साथी को क्लास में पीट-पीटकर मार डाला : स्कूल की तरफ से मृत बच्चे के अभिभावकों को सूचना दी गई. वारदात से आक्रोशित मृत बच्चे के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. मृतक बच्चा रामपुर गांव के रहने वाले गुड्डू सिंह का बेटा पंकज कुमार सिंह था. इधर पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. हर कोई चर्चा कर रहा है कि जब बच्चों में मारपीट शुरू हुई थी तो स्कूल का स्टाफ और टीचर कहां थे? इस बात से लोगों में गुस्सा है.
कहां थे स्कूल के टीचर हो गई बच्चे की हत्या ? : आपको बता दें की सिवान जिले के रामपुर गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सातवीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्र आपस में भिड़ गए थे. जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर शिक्षक कहां थे? इतनी देर तक मारपीट होती रही और स्कूल के स्टाफ और टीचर को इसकी जानकारी तक नहीं हुई. आपको बता दें कि गुस्साई भीड़ ने हेड मास्टर और आरोपी पर स्कूल में ही हमला कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह से बीच-बचाव कर दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची.
''घटना की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और हेड मास्टर और आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- राजू कुमार, जामो थाना प्रभारी