तुमकुर: कर्नाटक के तुमकुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चिक्काथोटलुकेरे के पास एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाला छात्र का नाम भीमाशंकर (15) है. यादगिरी जिले के सुरपुर के रहने वाले भीमाशंकर तुमकुर तालुक के बेलादरा सरकारी हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे.
पुलिस सूत्र के अनुसार भीमाशंकर चिक्काथोटलुकेरे के पास आयोजित होबली स्तर के खेल (Hobli level sports) कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित रिले प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीता लेकिन पुरस्कार लेने से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए जाने से ठीक पहले लड़के की मौत हो गई. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- |
परिजनों को सौंपा गया शव: तुमकुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव उसके माता-पिता को सौंपा गया है. इस संबंध में कोरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला हार्ट अटैक का लग रहा है. पुलिस ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने मामले में जांच की मांग की है.