ETV Bharat / bharat

हरियाणा : विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और गोपाल कांडा के विरोध के दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्कामुक्की हो गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और किसानों को खदेड़ा.

clash between farmers and police
clash between farmers and police
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 2:42 PM IST

सिरसा : हरियाण के सिरसा में आज हो रहे नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान किसान बेकाबू हो गए. जिनको काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

बता दें कि, सिरसा में आज नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव करीबन ढाई साल बाद होने जा रहे हैं. जिसको लेकर सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद दफ्तर पहुंचे.

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा की मौजूदगी की सूचना पाकर किसान भी वहां एकत्रित हो गए ओर नगर परिषद का घेराव किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद के चारों तरफ करीबन 50 मीटर दूरी तक बेरिकेड्स लगा रखे हैं, लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया.

घटनास्थल का वीडियो

सिरसा नगर परिषद में अध्यक्ष का चुनाव
करीब ढाई साल से खाली पड़े सिरसा नगर परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने चुनाव संबंधी तैयारियों का मंगलवार को जायजा भी लिया था.

पढ़ें- प्रवासी मजदूर हैं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के लिए जिम्मेदार : राज ठाकरे

गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद का अध्यक्ष पद महिला के लिए रिजर्व है. करीब ढाई वर्ष पहले 1 अगस्त 2018 को भाजपा समर्थित व राहुल सेतिया गुट के समर्थन में बनी अध्यक्ष शीला सहगल को भाजपा सहित अन्य पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था. उसके बाद से यह पद खाली है.

सिरसा : हरियाण के सिरसा में आज हो रहे नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान किसान बेकाबू हो गए. जिनको काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

बता दें कि, सिरसा में आज नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव करीबन ढाई साल बाद होने जा रहे हैं. जिसको लेकर सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद दफ्तर पहुंचे.

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा की मौजूदगी की सूचना पाकर किसान भी वहां एकत्रित हो गए ओर नगर परिषद का घेराव किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद के चारों तरफ करीबन 50 मीटर दूरी तक बेरिकेड्स लगा रखे हैं, लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया.

घटनास्थल का वीडियो

सिरसा नगर परिषद में अध्यक्ष का चुनाव
करीब ढाई साल से खाली पड़े सिरसा नगर परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने चुनाव संबंधी तैयारियों का मंगलवार को जायजा भी लिया था.

पढ़ें- प्रवासी मजदूर हैं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के लिए जिम्मेदार : राज ठाकरे

गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद का अध्यक्ष पद महिला के लिए रिजर्व है. करीब ढाई वर्ष पहले 1 अगस्त 2018 को भाजपा समर्थित व राहुल सेतिया गुट के समर्थन में बनी अध्यक्ष शीला सहगल को भाजपा सहित अन्य पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था. उसके बाद से यह पद खाली है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.