सूरत : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई (clash between aap worker and police). मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. विवाद केजरीवाल के बैनर हटाने को लेकर हुआ.
दरअसल सूरत के सिंगनपुर सर्कल पर अरविंद केजरीवाल की सभा को लेकर 'आप' की ओर से बैनर लगाए गए थे. स्थिति तब बिगड़ गई जब नगर निगम के कर्मचारियों ने जनसभा से पहले बैनर हटाने शुरू कर दिए. ये अभियान सूरत नगर निगम, पुलिस के साथ मिलकर चला रहा था. जिस समय एमएनपी के कर्मचारी बैनर हटा रहे थे, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे. भड़के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की अनुमति है उसके बावजूद भाजपा के कहने पर बैनर हटाए जा रहे हैं.
इस पर जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने भिड़ गए. कुछ देर के लिए मामला तनावपूर्ण हो गया. हालांकि कुछ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझा लिया.इस पूरे मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 10 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
पढ़ें- Gujarat Election : रिकॉर्ड बनाने को लेकर भाजपा 'बेताब', जानें क्या है पार्टी की रणनीति