नई दिल्ली: यूपी गैंगस्टर्स एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. CJI की बेंच के सामने बुधवार को यह मामला लगाया गया, जिस पर CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे. याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो मनमाने ढंग से जिसके खिलाफ चाहें वो प्रावधानों को लागू करते हैं.
इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट में यूपी के गैंगस्टर एक्ट की वैधता को लेकर एक जनहित याचिका दाख़िल की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो मनमाने ढंग से जिसके खिलाफ चाहें वो प्रावधानों को लागू करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में एक केस होने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की वैधता को भी चुनौती दी गई.