पुरी : ओडिशा के दो दिन के दौरे पर आए भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. मंदिर के सिंघद्वार पहुंचने पर उनका मुख्य न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया.
मुख्य न्यायाधीश रमना ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के अलावा मुक्ति मंडप, विमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और अन्य मंदिरों में भी दर्शन किया. सीजेआई के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी दर्शन किए. इस दौरान कई न्यायाधीश भी मौजूद थे. मुख्य न्यायाधीश एक समारोह में भाग लेने के लिए कटक के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले सीजेआई के पुरी पहुंचने पर पुरी के सांसद पिनाकी मिश्रा, सीएम के सचिव वी के पांडियन, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें - अब बाघों का स्ट्रेस दूर करेंगे वन अधिकारी, जानें पूरा मामला