ETV Bharat / bharat

शोपियां में मुठभेड़ के दौरान नागरिक को लगी गोली, मौत - मुठभेड़ में युवा मारा गया

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी और हमारी संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी के दौरान शोपियां निवासी शोएब अहमद गनी घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा रेफर किया गया, जहां शोएब ने दम तोड़ दिया.

कश्मीर
कश्मीर
author img

By

Published : May 15, 2022, 3:29 PM IST

Updated : May 15, 2022, 4:52 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी (encounter in shopian) में एक नागरिक की मौत (youth dies in cross firing) हो गई. पुलिस ने बताया कि लिटर पुलवामा को तुर्कवांगम, शोपियां से जोड़ने वाले पुल के पास पुलवामा के सीआरपीएफ के 182 बटालियन और एसओजी के संयुक्त गश्ती दल पर एक आतंकवादी ने गोलीबारी की. इसके बाद जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस दौरान गोलीबारी में एक युवा घायल हो गया था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इधर, मुठभेड़ के दौरान नागरिक की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है. स्थानीय लोगों ने रास्ता रोककर न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

रास्ता रोककर न्याय की मांग करते स्थानीय

दाराजपोरा और ट्वर्कवांगम शोपियां के स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 182 बटालियन सीआरपीएफ की एक पार्टी एक ऑटो में आई और शोएब को हाथ ऊपर करने कहा. जैसे ही उसने अपने हाथ ऊपर किये, सीआरपीएफ ने उस पर कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस सीआरपीएफ के जवानों को बचाने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी और हमारी संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी के दौरान शोपियां निवासी शोएब अहमद गनी घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा रेफर किया गया, जहां शोएब ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद आतंकवादी मौका पाकर पास के बागों में घुसने में कामयाब रहे. तलाशी अभी भी जारी है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शोएब शोपियां में वाहनों के कलपुर्जे बेचने वाला दुकानदार था.

श्रीनगर : कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी (encounter in shopian) में एक नागरिक की मौत (youth dies in cross firing) हो गई. पुलिस ने बताया कि लिटर पुलवामा को तुर्कवांगम, शोपियां से जोड़ने वाले पुल के पास पुलवामा के सीआरपीएफ के 182 बटालियन और एसओजी के संयुक्त गश्ती दल पर एक आतंकवादी ने गोलीबारी की. इसके बाद जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस दौरान गोलीबारी में एक युवा घायल हो गया था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इधर, मुठभेड़ के दौरान नागरिक की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है. स्थानीय लोगों ने रास्ता रोककर न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

रास्ता रोककर न्याय की मांग करते स्थानीय

दाराजपोरा और ट्वर्कवांगम शोपियां के स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 182 बटालियन सीआरपीएफ की एक पार्टी एक ऑटो में आई और शोएब को हाथ ऊपर करने कहा. जैसे ही उसने अपने हाथ ऊपर किये, सीआरपीएफ ने उस पर कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस सीआरपीएफ के जवानों को बचाने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी और हमारी संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी के दौरान शोपियां निवासी शोएब अहमद गनी घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा रेफर किया गया, जहां शोएब ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद आतंकवादी मौका पाकर पास के बागों में घुसने में कामयाब रहे. तलाशी अभी भी जारी है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शोएब शोपियां में वाहनों के कलपुर्जे बेचने वाला दुकानदार था.

Last Updated : May 15, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.