हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंपी गई है.
एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में कुल 64 बल कर्मी 14 जून से सुरक्षा प्रदान करेंगे.
कोरोना के खिलाफ दो भारतीय कंपनियों की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध है. इन्हीं में से एक भारत बायोटेक है. यह कोवैक्सिन नाम से वैक्सीन बनाती है.
कंपनी की ओर से बताया गया है कि आने वाले समय में वह वैक्सीन के उत्पादन में काफी तेजी लाएगी.
वैक्सीन पर कंपनी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने कहा है कि यह एकमात्र उत्पाद है, जिसके पास सामने आ रहे वायरस के नए प्रकार को लेकर कोई आंकड़ा है. यह एकमात्र कोविड-19 टीका है जिसका भारतीय आबादी पर प्रभाव को लेकर आंकड़े हैं.
कंपनी ने कहा कि भारत बायोटेक ने तीन प्रीक्लीनिकल अध्ययन किए जिसे प्रमुख समीक्षा जर्नल ‘सेलप्रेस’ में प्रकाशित किया गया. कोवैक्सिन टीके के पहले और दूसरे चरण के परीक्षण को प्रमुख समीक्षा जर्नल ‘द लांसेट में प्रकाशित किया गया.
कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन के कोरोना वायरस के अन्य प्रकारों को निष्क्रिय करने संबंधी अध्ययन के आंकड़े पहले ही बायोरेक्सिव, क्लीनिकल इंफेक्शियस डीजीज और जर्नल ऑफ ट्रैवेल मेडिसीन में प्रकाशित हो चुके हैं.
भारत बायोटेक ने कहा कि इस समय कोवैक्सिन के प्रभाव और सुरक्षा को लेकर किए गए तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण एवं संकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि इसकी शुद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाए. कंपनी जल्द तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी.