ETV Bharat / bharat

तीन दशक बाद कश्मीर में फिर फिल्मों का दौर, पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन 20 को

1990 के दशक में श्रीनगर में कई बड़े सिनेमाघर हुआ करते थे. फिल्म के दीवाने अच्छी खासी संख्या में बॉलीवुड की फिल्में देखने पहुंचते थे. अब वह दौर वापस आने वाला है. यहां एक मल्टीप्लेक्स बनकर तैयार हो गया है (multiplex in Kashmir). इसका उद्घाटन 20 सितंबर को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. कई दशक बाद श्रीनगर में फिर बॉलीवुड फिल्में देखने को मिलेंगी. परवेजुद्दीन की खास रिपोर्ट

After more than three decades cinema returns to Kashmir
पहला मल्टीप्लेक्स हो रहा तैयार
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 9:43 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर में अपनी तरह के पहले मल्टीप्लेक्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी जोन सोनावर इलाके में बने सिनेमा हॉल का उद्घाटन 20 सितंबर को किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt. Governor Manoj Sinha) मंगलवार को सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. कुल मिलाकर कश्मीर फिर बॉलीवुड फिल्मों से जगमगाएगा.

देखिए वीडियो

इस आधुनिक मल्टीप्लेक्स में तीन बड़े ऑडिटोरिम हैं जिनमें 500 से अधिक लोग एक साथ फिल्में देख सकते हैं. इनमें डॉलबी डिजिटल साउंड सिस्टम लगाया गया है. सिनेमा हॉल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कश्मीरी हस्तशिल्प के उदाहरण भी यहां देखने को मिलते हैं, जबकि ऑडिटोरियम के बाहर फूड कोर्ट भी बनाया गया हैं.

कभी ब्रॉडवे सिनेमा के मालिक रहे विजय धर का कहना है कि कश्मीर में सिनेमा का पुनरुद्धार समय की जरूरत है ताकि यहां के लोगों विशेषकर युवाओं को मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें. एक समय कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का केंद्र हुआ करता था. 90 के दशक में पनपे आतंकवाद से पहले शायद ही कोई ऐसी बॉलीवुड फिल्म हो जिसमें कश्मीर के खूबसूरत दृश्यों को नहीं दिखाया जाता था.

कश्मीर में रीगल, नीलम, पैलेडियम, खय्याम, नाज़, फिरदौस सिनेमा और ब्रॉडवे जैसे सिनेमाघरों में हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होती थीं और यहां के लोग बड़े उत्साह से फ़िल्में देखते थे, लेकिन कश्मीर में आतंकवाद शुरू होते ही यह सिलसिला थम गया. अब धर परिवार फिल्मों के दौर को नए अंदाज के साथ वापस ला रहा है. वह मल्टीप्लेक्स से न सिर्फ बॉलीवुड और कश्मीर को जोड़ने की कोशिश कर रहा है बल्कि यहां के सिनेमा को भी वापस ला रहा है. मल्टीप्लेक्स के मालिक विजय धर ने बताया कि ये काफी पहले हो जाना चाहिए था.

धर दिल्ली पब्लिक स्कूल भी श्रीनगर में चलाते हैं. जो शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. उनके बेटे विकास और विशाल ने घाटी में अपनी तरह की पहली परियोजना पर लगन से काम किया है. धर ने मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग की भी योजना बनाई है.

बच्चों के लिए बन रहा गेमिंग जोन : तीन दशक से अधिक समय के बाद कश्मीर में यह पहला मल्टीप्लेक्स है. यह न केवल वयस्कों के मनोरंजन का केंद्र बनेगा बल्कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है. सिनेमा हॉल के शीर्ष पर बच्चों के लिए हाईटेक गेमिंग जोन बनाया जा रहा है. कश्मीर घाटी के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने आईनेक्स सिनेमा के जल्द खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इससे 90 के दशक से पहले का दौर वापस आ सकता है.

60 के दशक में जब हिंदी फिल्म उद्योग ने रंगीन फिल्मों का निर्माण शुरू किया, तो गुलमर्ग की बर्फीली ढलानों पर शम्मी कपूर का गीत 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' यहां के सिनेमाघरों में बेहद लोकप्रिय था. ऐसे में इस सिनेमाघर की स्थापना से यहां करीब 60 युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में और लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें- कश्मीर को सितंबर में मिलेगा अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा

श्रीनगर : कश्मीर में अपनी तरह के पहले मल्टीप्लेक्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी जोन सोनावर इलाके में बने सिनेमा हॉल का उद्घाटन 20 सितंबर को किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt. Governor Manoj Sinha) मंगलवार को सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. कुल मिलाकर कश्मीर फिर बॉलीवुड फिल्मों से जगमगाएगा.

देखिए वीडियो

इस आधुनिक मल्टीप्लेक्स में तीन बड़े ऑडिटोरिम हैं जिनमें 500 से अधिक लोग एक साथ फिल्में देख सकते हैं. इनमें डॉलबी डिजिटल साउंड सिस्टम लगाया गया है. सिनेमा हॉल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कश्मीरी हस्तशिल्प के उदाहरण भी यहां देखने को मिलते हैं, जबकि ऑडिटोरियम के बाहर फूड कोर्ट भी बनाया गया हैं.

कभी ब्रॉडवे सिनेमा के मालिक रहे विजय धर का कहना है कि कश्मीर में सिनेमा का पुनरुद्धार समय की जरूरत है ताकि यहां के लोगों विशेषकर युवाओं को मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें. एक समय कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का केंद्र हुआ करता था. 90 के दशक में पनपे आतंकवाद से पहले शायद ही कोई ऐसी बॉलीवुड फिल्म हो जिसमें कश्मीर के खूबसूरत दृश्यों को नहीं दिखाया जाता था.

कश्मीर में रीगल, नीलम, पैलेडियम, खय्याम, नाज़, फिरदौस सिनेमा और ब्रॉडवे जैसे सिनेमाघरों में हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होती थीं और यहां के लोग बड़े उत्साह से फ़िल्में देखते थे, लेकिन कश्मीर में आतंकवाद शुरू होते ही यह सिलसिला थम गया. अब धर परिवार फिल्मों के दौर को नए अंदाज के साथ वापस ला रहा है. वह मल्टीप्लेक्स से न सिर्फ बॉलीवुड और कश्मीर को जोड़ने की कोशिश कर रहा है बल्कि यहां के सिनेमा को भी वापस ला रहा है. मल्टीप्लेक्स के मालिक विजय धर ने बताया कि ये काफी पहले हो जाना चाहिए था.

धर दिल्ली पब्लिक स्कूल भी श्रीनगर में चलाते हैं. जो शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. उनके बेटे विकास और विशाल ने घाटी में अपनी तरह की पहली परियोजना पर लगन से काम किया है. धर ने मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग की भी योजना बनाई है.

बच्चों के लिए बन रहा गेमिंग जोन : तीन दशक से अधिक समय के बाद कश्मीर में यह पहला मल्टीप्लेक्स है. यह न केवल वयस्कों के मनोरंजन का केंद्र बनेगा बल्कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है. सिनेमा हॉल के शीर्ष पर बच्चों के लिए हाईटेक गेमिंग जोन बनाया जा रहा है. कश्मीर घाटी के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने आईनेक्स सिनेमा के जल्द खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इससे 90 के दशक से पहले का दौर वापस आ सकता है.

60 के दशक में जब हिंदी फिल्म उद्योग ने रंगीन फिल्मों का निर्माण शुरू किया, तो गुलमर्ग की बर्फीली ढलानों पर शम्मी कपूर का गीत 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' यहां के सिनेमाघरों में बेहद लोकप्रिय था. ऐसे में इस सिनेमाघर की स्थापना से यहां करीब 60 युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में और लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें- कश्मीर को सितंबर में मिलेगा अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा

Last Updated : Sep 17, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.