मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Chopper crashed in Jalgaon) हो गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में हेलिकॉप्टर का सह-पायलट घायल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
यह जलगांव के चोपड़ा क्षेत्र के वर्डी गांव के पास हुई, जो सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है.
इस घटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र के एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है.
उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, दुर्भाग्य से, हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
जानकारी के अनुसार, दूर्घटना के आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरे पायलट को चोटें आई हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें :- केरल : हेलीकॉप्टर की आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर लैंडिग
हेलीकॉप्टर में से एक महिला सवार थी, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हेलीकॉप्टर का संचालन कौन कर रहा था.
हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ है.
(अपडेट जारी है)