नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का आज 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र (जिसका उनके पिता ने कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया) से 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करेंगे.
बता दें, बिहार के हाजीपुर से शुरू होने वाली 'आशीर्वाद यात्रा' से पहले दिल्ली में सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ परिवार के लोग भी थे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे. पटना निकलने से पहले चिराग ने रामविलास पासवान की किताब का अनावरण भी किया. मीडिया से बात करते हुए चिराग काफी भावुक भी दिखे. उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं. शेर का बेटा हूं. उन्होंने कहा कि जैसे पापा कभी नहीं डरे थे, वैसे में भी कभी नहीं डरुंगा. लाख हमें कोई भी तोड़ने की कोशिश करे, जैसे पापा हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ते रहे वैसे हम भी लड़ते रहेंगे. जीत भी हमारी ही होगी.
पढ़ें: रामविलास पासवान की जयंती : लोजपा के दोनों गुटों के लिए शक्ति प्रदर्शन का अवसर
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सोचा था कि पापा के रहते हुए उनके जन्मदिन पर यह किताब को रिलीज करेंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही चिराग ने यह बातें कहीं वैसे ही कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए.