कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh International Border) पर एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया. मालदा जिले में सीमा के पास बीएसएफ के एक दल ने उसे पकड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ (BSF), स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सारी जानकारी सामने आएगी.
अधिकारियों ने कहा कि उसके पास से एक लैपटॉप, एक चीनी पासपोर्ट (Chinese passport) और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है.
पहले भी पकड़ा गया चीनी नागरिक
भारत की सीमा में चीनी नागरिकों की घुसपैठ पहले भी सामने आ चुकी है. नेपाल के जरिए भी चीनी नागरिक भारतीय सीमा में घुसते पकड़ा जा चुका है. अगस्त 2020 में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर अवैध रूप से पगडंडीयों के रास्ते भारत में घुसपैठ करते हुए एक चीनी नागरिक को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट सही थी, लेकिन वह गलत तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहा था.
पूछताछ के बाद पता चला कि उसका नाम सेनली है और वह हुबई प्रांत का नागरिक है. उसके पास जो पासपोर्ट मिला वह भी सही है. नेपाल में उसका टूरिस्ट वीजा समाप्त हो गया था. तब से वह भारत में प्रवेश करने की फिराक में था.
(पीटीआई)